साल का पहला बड़ा मंगलवार, इन उपायों से हनुमानजी दिलाएंगे बड़ा लाभ

0
47
Spread the love

 अनुप जोशी

रानीगंज- ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल आज है। आज के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन किए गए उपाय से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। यही वजह है कि आज रानीगंज अंचल के सभी मंदिरों में हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई।
रानीगंज बड़ा बाजार के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक हनुमान मंदिऱा के पुजारी विद्या पाठक जी कहते है कि मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। ज्येष्ठ मास में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। आज साल का पहला बड़ा मंगल है। इसलिए आज धन संपत्ति के लिए और हनुमानजी का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ विशेष उपाय जरूर करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बड़े मंगल को लेकर मान्यता है कि भगवान राम पहली बार हनुमानजी से ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन ही मिले थे। इसलिए इस दिन का महत्व अधिक माना जाता है। यहां पान का प्रसाद काविशेष महत्व है एवं सभी क्षेत्र में मानव जीवन को लाभहोता है। हनुमान चालीसा संघ रानीगंज के प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि कलयुग में भगवान हनुमान है उनकी कृपा जिन पर होती है वह कभी भी विचलित नहीं हो सकते उनके पराजय नहीं हो सकता उन्होंने उदाहरण के साथ कहा की और देवता जितना कर रही हनुमत से ही सब सुख कर ही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here