
इंद्री(सुनील शर्मा)
इंद्री के एसडीएम अशोक मुंजाल ने बताया कि 14 मई को प्रातः: 10 बजे शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में जिला रेडक्रॉस व भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के संयुक्त तत्त्वावधान में प्राथमिक चिकित्सा एवं नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में कार्यक्रम बच्चों को आपातकालीन स्थितियों का सामना करने और जरूरतमंदों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक जानकारी देने के बारे में विस्तार से बताया जाएगा
एसडीएम ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बच्चों को फर्स्ट ऐड की जानकारी के बारे में अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बटालियन नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में कैसे स्थिति का सामना करना है और कैसे सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना है, इसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा।