Firozabad news : सभी पात्र लाभार्थी बनवाएं आयुष्मान गोल्डन कार्ड : सांसद चंद्रसेन

0
350

Firozabad news : आयुष्मान भारत दिवस आयोजित

फिरोजाबाद । विकास भवन सभागार में शुक्रवार को आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस के मौके पर सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन द्वारा जनता से अपील की गई कि पात्रता सूची के अनुसार अधिक से अधिक लाभार्थी अपने आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवाएं और अधिक संख्या में सूचीबद्ध अस्पतालों में निशुल्क लाभ प्राप्त करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि जनपद में सीएचओ, पंचायत सहायक, जन सेवा केंद्र और आशा के माध्यम से निशुल्क आयुष्मान कार्ड पात्रता सूची के अनुसार गोल्डन कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं उनके लिए क्षेत्र में विशेष अभियान चलाते हुए आयुष्मान भारत योजना में पात्र मरीजों को उपचार का निशुल्क लाभ दिया जाए।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ डीके प्रेमी ने योजना से संबंधित लाभों की पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक 2 लाख 60 हजार से ज्यादा लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचारित लाभार्थी राकेश शर्मा, जितेंद्र कुमार, रीना देवी एवं नरेश द्वारा योजना में उपचार के समय संबंध अस्पताल द्वारा उन्हें प्रदान किए गए लाभों से अवगत कराया। साथ ही योजना अंतर्गत अच्छे कार्य कर रहे अस्पतालों में यूनिटी हॉस्पिटल, ओम हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
इस अवसर पर योजना के नोडल अधिकारी डॉ हंसराज, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डीसीपीएम रवि कुमार, जिला सूचना तंत्र समन्वयक गौरव शाक्य, डीजीएम अतुल दीक्षित, डीपीए अंबिका अंबिका पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here