Firozabad News : जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है वैक्सीनेशन : सीएमओ

0
255
Spread the love

 विशेष टीकाकरण पखवाड़े के द्वितीय चरण की शुरुआत, जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधिकारियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद । जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। खसरा और रूबेला (एमआर) से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम रवि रंजन ने जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। सीएमओ कार्यालय में टीकाकरण को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणरत रहकर कार्य करने के निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि मीजल्स-रूबेला (एमआर) टीकाकरण को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर जनपद वासियों से अपील की, कि बच्चों को बारह जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं।
डीआईओ डॉ पवन वर्मा ने बताया कि मीजल्स-रूबेला रोग संक्रामक वायरस के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है। इसे जर्मन खसरा भी कहा जाता है। खसरा से बचाव के लिए टीकाकरण करवाने पर बच्चे को संक्रामक बीमारी का खतरा नहीं होता है, बच्चा खसरे की असहज दाने, तेज बुखार, खुजली व संक्रमण से सुरक्षित हो जाता है, इसलिए बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि हाई रिस्क एरिया, मलिन बस्तियों और नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को भी माइक्रोप्लान में शामिल कर लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
डीपीएम मोहम्मद आलम ने कहा खसरा से बचाव के लिए एमआर विशेष टीकाकरण अभियान के तहत माइक्रो प्लान तैयार कर विशेष क्षेत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का तय प्रारूप पर हेडकाउंट सर्वेक्षण आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। इसको ई कवच पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है।
जिला वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर महजबी ने बताया कि पिछले माह 9 जनवरी से चले अभियान के दौरान बच्चों को एमआर के 8403, डीपीटी के 8549, बीसीजी के 2315, ओपीवी के 11261, पेंटा के 11261 के टीके लगाए गए।
उन्होंने कहा कि 13 से 24 फरवरी तक चलने वाले अभियान के लिए सभी वैक्सीन स्टोर पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है तथा मानक के अनुसार वैक्सीन की मॉनिटरिंग भी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here