फिरोजाबाद । प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस (पीएमएसएमए) में जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर गर्भवतियों को डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया व प्रसव पूर्व सभी जांचें निःशुल्क की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके प्रेमी ने बताया कि इस अवसर पर गर्भवतियों को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल करना सुनिश्चित किया गया है। उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. हंसराज का कहना है कि पीएमएसएमए दिवस में गर्भवती की प्रसव पूर्व हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, सिफ़लिस, वजन, ब्लड प्रेशर एवं अन्य जांच की निशुल्क की जाती हैं। इसके साथ ही टिटनेस-डिप्थीरिया का टीका, आयरन कैल्शियम एवं आवश्यक दवाएं निशुल्क दी जाती है| उच्च जोख़िम वाली गर्भावस्था (एचआरपी) की पहचान, प्रबंधन एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जाता है| पोषण, परिवार नियोजन तथा प्रसव स्थान के चयन के लिए सलाह भी दी जाती है।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्श दाता प्रदीप ने कहा कि इस दिवस पर गर्भवती को पहली और दूसरी तिमाही में विशेषज्ञ या एमबीबीएस डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाता है और उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था को चिन्हित कर महीने की 24 तारीख को होने वाले मातृत्व दिवस क्लीनिक में जांच आदि की जाती हैं।
जिला महिला अस्पताल की वरिष्ठ डॉ. प्रेरणा जैन ने बताया कि आज 326 से अधिक गर्भवतियों को देखा गया, 165 से अधिक गर्भवतियों की खून की जांच, 76 एचआईवी जांच की गई तथा 18 उच्च जोखिम वाली गर्भवती चिन्हित की गयी|
काउंसलर रेनू त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को आयोजित नसबंदी कैंप में संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद में 6 महिलाओं की नसबंदी की गई तथा 96 से अधिक कंडोम, 11 को अंतरा, 15 को माला एन, 21 को छाया पिल्स का वितरण किया गया।
उसायनी पीएचसी में डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि 21 से ज्यादा गर्भवतियों की जांच की गई तथा परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण किया गया।
योजना लाभार्थी आशा देवी ने बताया कि हमारी सभी जांच निशुल्क हुई हैं, आज डॉक्टर ने हमारी रिपोर्ट देखकर आयरन और कैल्शियम की गोलियां खाने के लिए दी हैं।
Firozabad News : पीएमएसएमए में गर्भवतियों की हुई प्रसव पूर्व जांच
