Firozabad News : टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए संस्थाएं आ रहीं आगे, सौ से अधिक टीबी मरीजों को लिया गया गोद

0
325

Firozabad News : करीब 2600 क्षय रोगियों को गोद लेने की प्रक्रिया जारी – डीटीओ

फिरोजाबाद । वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग मुक्त करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत माह सितंबर में चलाए जा रहे विशेष अभियान में टीबी मरीजों को गोद लेने वालों को अनिवार्य रूप से निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है। जनपद में अब तक 105 टीबी मरीजों को संस्था द्वारा गोद लिया गया है।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. ब्रजमोहन ने बताया कि जनपद में करीब 2600 टीबी मरीज हैं। जिनको चिन्हित कर उपचार किया जा रहा है। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लक्ष्मी फाउंडेशन ने 105 टीबी मरीजों को गोद लिया और उनको पोषण सामग्री के रूप में पोषण पोटली वितरित की। उन्होंने कहा कि इस नई पहल से अब और भी संस्थाएं व लोग आगे आएंगे और टीबी मरीजों को गोद लेकर उनको पोषण आहार मुहैया कराएंगे। साथ ही भावनात्मक रूप से सहयोग करेंगे, जिससे टीबी मरीज जल्दी ही स्वस्थ हो सकें।
कार्यक्रम के जिला पीपीएम समन्वयक मनीष यादव ने बताया कि टीबी मरीजों को गोद लेने को संस्थाएं आगे आ रही हैं। शुक्रवार को भी टीबी मरीजों को गोद लिया और उन सभी मरीजों को पोषण सामग्री भी वितरित की। मनीष ने बताया कि क्रमवार आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में भी टीबी का स्टॉल लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से मेले में आने वाले मरीजों को टीबी के लक्षण दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी व बुखार बना रहना, वजन कम होना आदि के बारे में बताया जा रहा है।
जनपद निवासी क्षय रोग से पीड़ित रिजवान तथा अनुभव (बदला हुआ नाम) ने कहा कि जांच के बाद क्षय रोग की पुष्टि होने के बाद से ही हमारा उपचार जारी है। हमें संस्था द्वारा पोषण सामग्री दी गई है जिसमें दलिया, सत्तू, चना आदि सामग्री है। अब स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और टीबी से रोकथाम के उपाय भी अपना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here