Site icon

Firozabad news : सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ सघन पल्स पोलियो अभियान : सीएमओ

Firozabad news : 4.5 लाख से ज्यादा नौनिहालों को पिलाई गई दो बूंद

फिरोजाबाद । जनपद में सघन पल्स पोलियो अभियान सम्पन्न हो गया | इसके तहत 18 सितंबर को 1169 पोलियो बूथ बनाकर दवा पिलाई गई | 19 से 24 सितंबर तक 812 टीमों ने घर-घर जाकर शून्य से पांच साल तक के नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाई। सीएमओ डॉ. डीके प्रेमी ने बताया कि पोलियो अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। अभियान के अंतर्गत जनपद में 462951 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष 4.5 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई | अभियान में 87 ट्रांजिट, 25 मोबाइल टीमें लगाई गई थी ।
अभियान के एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. बी डी अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान 449370 नौनिहालों को पोलियो की दो बूंद पिलाई गई तथा टीम बी द्वारा छूटे हुए 7206 बच्चों को दवा पिलाई गई।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 235 बच्चे बीमार मिले, 7211 बच्चे घर बंद होने तथा अन्य कारणों से बच्चे पोलियो दवा से वंचित रह गए।
डॉ. अग्रवाल ने बताया इन छूटे हुए सभी बच्चों को अभियान के बाद भी घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाई गई।
उन्होंने बताया कि हमने लक्ष्य के सापेक्ष 98 प्रतिशत शून्य से पांच साल तक के नौनिहालों को दो बूंद पोलियो की पिलाई। अभियान में विश्व स्वास्थ्य संगठन यूनिसेफ और यूएनडीपी संस्थाओं के प्रतिनिधि का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि पोलियो अभियान में क्षेत्रीय लोगों के साथ धर्म गुरुओं का सहयोग लेकर पोलियो खुराक पिलाने के लिए प्रेरित किया गया था जिससे कि कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रह सके।

Exit mobile version