The News15

Firozabad news : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक 28 को आयोजित होगा : सीएमओ

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram

 जनपद के सभी एफआरयू पर होगी गर्भवतियों की जांच, दिवाली के अवकाश के चलते 24 की जगह 28 अक्टूबर को आयोजित होगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक

फिरोजाबाद । हर माह की 24 तारीख को आयोजित होने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक दिवाली के त्योहार पर अवकाश के चलते 28 अक्टूबर को आयोजित होगा। इसमें जनपद के सभी फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके प्रेमी ने बताया कि यह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ही विस्तारित रूप है। इसमें जनपद के सभी एफआरयू पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी। इस बार 24 तारीख को दिवाली पर्व का अवकाश होने के चलते यह 28 अक्टूबर को आयोजित होगा।
एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित होता है। इसमें एमबीबीएस चिकित्सक गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच नि:शुल्क करती हैं। जटिलता होने पर महिला को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है। चिन्हित इन्ही उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक में जनपद के एफआरयू पर जांच की जाती है।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता प्रदीप कुमार ने बताया कि इस अवसर पर गर्भवती को पहली और दूसरी तिमाही में विशेषज्ञ या एमबीबीएस चिकित्सक की देखरेख में निःशुल्क प्रसव पूर्व गुणवत्तापरक जांच एवं उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
इन केंद्रों पर आयोजित होगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक
-जिला महिला चिकित्सालय, फिरोजाबाद
– जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टूंडला
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसराना
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरसागंज