Firozabad news : खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के साधन वितरित

0
208
Spread the love

इच्छुक लाभार्थी ले सकते है परिवार नियोजन की सेवाएँ

फिरोजाबाद  । मंगलवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र ने बताया कि दिवस में उच्च जोखिम वाली महिलाएं (एचआरपी) जिनका प्रसव सन 2020 की शुरुआत में हुआ है, नवविवाहित दंपति जिनका विवाह जनवरी 2020 के उपरांत हुआ है तथा योग्य दंपत्ति जिनके 3 या 3 से अधिक बच्चे हैं, लक्षित को किया गया था।


नोडल ऑफिसर डॉ. ब्रजमोहन ने बताया कि आशा कार्यकर्ता द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर लक्षित लाभार्थियों को वर्तमान में परिवार नियोजन के बारें में जागरूक किया जा रहा है| इच्छुक लाभार्थी अपनी इच्छानुसार साधन को अपनाते हैं|
योजना के जिला लॉजिस्टिक मैनेजर अरविंद चौधरी ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों पर परिवार नियोजन से संबंधित सभी सामग्री का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहता है|
जिला महिला अस्पताल की वरिष्ठ डॉक्टर प्रेरणा जैन ने बताया कि ख़ुशहाल परिवार दिवस के साथ ही गर्भवतियों को भी परामर्श दिया गया।


महिला जिला अस्पताल में काउंसलर रेनू त्रिपाठी ने बताया कि अंतरा 6, आईयूसीडी 4, माला एन 27 पैकेट, कंडोम 720 पैकेट लाभार्थियों को दिए गए तथा संयुक्त जिला अस्पताल शिकोहाबाद में काउंसलर सविता ने बताया कि आज खुशहाल दिवस में 11 अंतरा, आईयूसीडी 4, माला एन 27 पैकेट, कंडोम 495 पैकेट लाभार्थियों को वितरण किया गया।
लाभार्थी शिखा ने बताया कि वह आज दूसरा अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगवाने आई हैं, इससे पहले अंतरा इंजेक्शन से कोई खास परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया अंतरा इंजेक्शन सबसे सुरक्षित और आसान गर्भ निरोधक साधन है।
लाभार्थी विमला देवी ने बताया कि अस्पताल में काउंसलर मैडम ने उनको गर्भनिरोधक साधनों के बारे में बताया और कहा कि अभी फिलहाल गर्भनिरोधक गोलियाँ माला एन को अपनाएं, जिससे आने वाले समय में परिवार भी खुशहाल रहेगा और अनचाहे गर्भ धारण करने से छुटकारा मिलेगा और कोई शारीरिक समस्या भी नहीं आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here