Firozabad News : पोषण के साथ दवा का भी कोर्स पूरा करें क्षय रोगी : मेयर

Firozabad News : सीएमओ कार्यालय में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक हुई आयोजित, क्षय रोगियों को दी गई पोषण सामग्री

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर श्रीमती नूतन राठौर उपस्थित रहीं। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय तथा विभिन्न टीबी यूनिटों पर 478 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री वितरित की गई। संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में महानगर मंत्री कैलाश ओझा ने 20 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री वितरित की। साथ ही विभिन्न संस्थानों, निर्वाचित प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन, व्यक्तियों ने टीबी रोगियों को गोद लेने की इच्छा जाहिर की।

मेयर नूतन राठौर ने बताया कि टीबी रोगियों को टीबी की दवा का कोर्स डॉक्टर द्वारा बताए गए समय तक पूरा करना है। टीबी की दवा को बीच में नहीं छोड़ना है तथा दवा के दौरान रोगी को पौष्टिक आहार भी लेना है।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ डीके प्रेमी ने कहा कि आईईसी के माध्यम से टीबी जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा जनता को टीबी रोग के प्रति जानकारी प्राप्त हो सके तथा आम जनमानस क्षय रोग के प्रति जागरूक हो सकें।
मेयर राठौर ने जनपद की जनता से अपील की कि टीबी रोग से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराना सुनिश्चित करें। टीबी जांच सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बिल्कुल मुफ्त की जाती है।
टीबी उपचाराधीन मरीजों को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रतिमाह ५०० रुपए दिए जाते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *