Site icon The News15

Firozabad News : पर्यटन मंत्री जयवीर ने किया 20 बेड वाले भवन का शिलान्यास

Firozabad news :  टीबी मरीजों को पोषण सामग्री तथा कायाकल्प योजना में पुरस्कार वितरित किए

फिरोजाबाद । गांधी जयंती एवं शास्त्री जी के जन्मदिवस पर सिरसागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राज्य सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जन आरोग्य मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री जयवीर सिंह ने 20 बेड वाले अस्पताल भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ डीके प्रेमी तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ कपिल यादव उपस्थित रहे।
सीएमओ डॉ. प्रेमी ने कहा जनारोग्य मेले में टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थी बच्चों को चश्मे वितरित किए गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला क्वालिटी इंश्योरेंस सलाहकार डॉ. रवीश सिंह को कायाकल्प के तहत पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही मंत्री जयवीर सिंह ने पात्रों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किए तथा बुजुर्ग लोगों को छड़ी वितरित की।
सीएमओ डॉ प्रेमी ने कि 2021-22 में कायाकल्प पुरस्कार योजना के अंतर्गत सिरसागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प पुरस्कार विजेता बनने पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी तथा पुरस्कार वितरित किए।
डॉ. रवीश कुमार ने कहा कि यह बहुत सम्मान की बात है कि हमारे सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों को मंत्री जी द्वारा पुरस्कार मिला है और हम आगे भी स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर डीपीए अंबिका पांडे, रुद्रकांत, डॉ आशीष गुप्ता, डॉ महेश शर्मा, डॉ नवनीत सिंह, डॉ एसके अग्रवाल सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version