आयुष्मान गोल्डन कार्ड से 10981 से ज्यादा लाभार्थियों ने कराया अपना उपचार
फिरोजाबाद । नगला विष्णु जनपद निवासी सत्यपाल (60) को पिछले कई माह से पेशाब नली में परेशानी हो रही थी। उन्हें चिकित्सकों ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी। आर्थिक रूप से कमजोर सत्यपाल के पुत्र को साथी ने समझाया कि वह आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए पात्र हैं तो आपका इलाज निशुल्क हो सकेगा। सत्यपाल ने आवश्यक दस्तावेज देकर गोल्डन कार्ड बनवाया। आयुष्मान योजना के तहत सत्यपाल का अक्टूबर में प्रोस्टेट का ऑपरेशन निशुल्क किया गया और आज सतपाल के स्वस्थ होने पर परिजन काफी खुश हैं।
सुहाग नगर निवासी अश्वनी दुबे (38) ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना काफी मददगार है, इसके अंतर्गत हमारा सभी इलाज निशुल्क हुआ। दुबे विगत वर्ष से किडनी में पथरी के दर्द तथा ह्रदय रोग से परेशान था। उन्होंने जांच करवाई तो पता चला कि पथरी का ऑपरेशन तथा स्टंट डालने की आवश्यकता है। हॉस्पिटल में ही आयुष्मान मित्र की मदद से अश्वनी दुबे ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाया। अश्विनी का ढाई माह पूर्व गोल्डन कार्ड की मदद से निशुल्क पथरी का ऑपरेशन तथा स्टंट डाले गए और आज दुबे स्वस्थ हैं।
सीएमओ डॉ डीके प्रेमी ने कहा कि पात्र लोग सभी आयुष्मान योजना का लाभ उठाएं। इस योजना में गंभीर बीमारियों का पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क होता है।
योजना के नोडल ऑफिसर/एसीएमओ डॉ नरेंद्र का कहना है कि इस योजना में लगभग 1670 बीमारियों का इलाज अनुबंधित अस्पतालों में निशुल्क होता है। उन्होंने कहा कि हृदय, किडनी तथा यूरोलॉजी से संबंधित बीमारी के सैकड़ों लोग योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार करा चुके हैं।
योजना के डीआईएसएम गौरव शाक्य ने बताया कि जिले में अब तक 2. 54 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बने हैं तथा 10981 से ज्यादा लाभार्थियों ने योजना के अंतर्गत उपचार करा कर लाभ प्राप्त किया है।
आयुष्मान योजना के डीजीएम अतुल दीक्षित ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को सामान्य दस्तावेज जैसे-आधार कार्ड, फोटो, अंत्योदय कार्ड के साथ पात्रता की सभी शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं।