The News15

Firojabad News : सघन पल्स पोलियो अभियान 18 से, तैयारियां पूर्ण : सीएमओ

Spread the love

Firojabad News : रविवार से शुरू होगा छह दिवसीय पोलियो अभियान, शून्य से पांच वर्ष तक के 4.6 लाख बच्चों को 1169 बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

फिरोजाबाद । जनपद में पल्स पोलियो अभियान फिर से शुरू हो रहा है। छह दिवसीय सघन पल्स पोलियो अभियान 18 सितंबर (रविवार) से शुरू होगा। पल्स पोलियो अभियान को ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इस अभियान में शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी के प्रेमी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत बूथ दिवस में 4.6 लाख बच्चों को 1169 बूथों पर पोलियो की खुराक दी जाएगी। 19 से 23 सितंबर तक पोलियो टीमें घर-घर भ्रमण कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे तथा 25 सितंबर को लक्ष्य से छूटे हुए बच्चों को भी टीम द्वारा पोलियो की खुराक दी जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है। एक भी बच्चा दवा पीने से वंचित नहीं हो पाएगा। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने शून्य से पांच साल तक के बच्चों को हर हाल में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए अपील की है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. बीडी अग्रवाल ने बताया कि छह दिवसीय पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम में 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएंगे। पहले दिन 1169 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी और उसके बाद टीमें घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएंगे। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1169 बूथ, 87 ट्रांजिट और 25 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। वहीं पल्स पोलियो अभियान की टीमों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी और अभियान को सफल बनाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मोबाइल टीमें अविकसित कॉलोनियों, ईंट-भटठों और निर्माणाधीन स्थानों पर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएंगे। ट्रांजिट टीमें बस स्टैंड, चौराहों, रेलवे स्टेशन, पैठ बाजार, घनी बस्तियों आदि स्थानों पर बूथ बनाकर दवा पिलाएंगी। अभियान में यूनिसेफ डीएमसी/बीएमसी और विश्व स्वास्थ संगठन की जनपद और ब्लॉक स्तरीय टीमों का सहयोग रहेगाl