Firojabad News : बेहतर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभा रही है मातृ वंदना योजना

माताओं के पोषण के लिए पीएमएमवीवाई योजना एक महत्वपूर्ण पहल- सीएमओ, सितंबर माह तक 66723 गर्भवती योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी हैं, पीएमएमवीवाई से मिली राशि से गर्भावस्था के समय पोषण में नहीं आई कमी

फिरोजाबाद । माताओं और शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य और अच्छा पोषण प्रदान करने के साथ ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई)प्रभावी रूप से मदद कर रही है। सितंबर माह तककुल 66723 गर्भवती योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने दी।
उन्होंने बताया किमातृ स्वास्थ्य में सुधार के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पहली बार गर्भवती हुई महिला को प्रोत्साहन राशि देकर गर्भस्थ शिशु और माता को पौष्टिक आहार और बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित करना है।
एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. अशोक ने बताया कि यह योजना सरकारी सेवा से जुड़ी महिलाओं को छोड़कर पहली बार गर्भवती होने वाली सभी गर्भवती और धात्री को इस योजना का लाभ दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किस्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर दूसरी किस्त के रूप में (गर्भावस्था के छह माह बाद) 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं।
पीएमएमवीवाई के जिला कार्यक्रम समन्वयक मुसैब उद्दीन ने बताया कि एक से सात सितंबर तक आयोजित प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के दौरान 889 से ज्यादा गर्भवतियों ने पंजीकरण कराया।
पीएमएमवीवाई योजना के जिला कार्यक्रम सहायक समन्वयक अंबिका पांडे ने बताया आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक या पोस्ट ऑफिस की खाता बुक की छाया प्रति तथा मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड जरूरी है।
योजना की लाभार्थी सोनम निवासी जनपद फिरोजाबाद ने बताया कि पीएमएमवीवाई से मिली राशि से उन्हें गर्भावस्था में खाने-पीने और डॉक्टर द्वारा बताए गए पोषण आहार को लेने में काफी सहूलियत मिली। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान उन्होंने गुड़, भुने हुए चने, हरी सब्जियां तथा फलों का सेवन भरपूर मात्रा में किया। इससे उनका स्वास्थ्य गर्भावस्था में ठीक रहा। प्रसव के पश्चात भी उनका और बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है। अन्य लाभार्थी वर्षा ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान एएनएम तथा डॉक्टरों की सलाह पर ही समय-समय पर डॉक्टरी जांच और खानपान का विशेष ध्यान दिया। पीएमएमवीवाई द्वारा मिली राशि से पोषण संबधी आहार लेने में सुविधा हुई।

  • Related Posts

    मोटापे को निमंत्रण देती बदलती जीवनशैली
    • TN15TN15
    • March 8, 2025

    अस्वास्थ्यकर खाने की आदतें, अत्यधिक प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों,…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पाकिस्तान की चौतरफा घेराबंदी कर रहा है भारत 

    • By TN15
    • May 14, 2025
    पाकिस्तान की चौतरफा घेराबंदी कर रहा है भारत 

    हरौली के होनहारों का कमाल : 12वीं बोर्ड में 100% परिणाम

    • By TN15
    • May 14, 2025
    हरौली के होनहारों का कमाल : 12वीं बोर्ड में 100% परिणाम

    विजय शाह के खिलाफ दर्ज होगा देशद्रोह का मुकदमा ?

    • By TN15
    • May 14, 2025
    विजय शाह के खिलाफ दर्ज होगा देशद्रोह का मुकदमा ?

    सीटू व जन नाट्य मंच ने नाटक के माध्यम से 20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की तैयारी

    • By TN15
    • May 14, 2025
    सीटू व जन नाट्य मंच ने नाटक के माध्यम से 20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की तैयारी

    पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

    • By TN15
    • May 14, 2025
    पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

    लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

    • By TN15
    • May 14, 2025
    लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक