गाजीपुर में प्रधानपति पर फायरिंग, पूजा करने जा रहे थे, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

द न्यूज 15

गाजीपुर। गाजीपुर के जमानियां में घर से पूजा करने महेश्वर मंदिर जा रहे प्रधानपति पर बाइक सवार सवारों ने फायरिंग की। गोली लगते ही प्रधानपति जमीन पर गिर पड़े तो उन्हें मृत समझकर बाइक सवार हमलावर फरार हो गए। मंदिर पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में  परिजनों को सूचना दी। इसके बाद प्रधानपति को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
दरअसल प्रधानपति हर सोमवार को महेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जल चढ़ाने जाते हैं। घर से 700 मीटर दूरी पर बाइक सवारों ने आगे आकर रास्ता रोक लिया। अशोक जब तक वह कुछ समझ पाते की उन पर फायर शुरू कर दी। गोली सीने पर लगते ही अशोक जमीन पर गिर पड़े। खून से लथपथ प्रधानपति को देखकर हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना पाकर सीओ और इंस्पेक्टर जमानियां मौके पर पहुंचे, घायल को स्थानीय लोगों की मदद से जमानियां सीएचसी लाया गया। वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई और परिजनों से भी बातचीत की।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *