Site icon

छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

बता दे कि डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह गैंगवार का मामला नहीं है, यह आपसी दुश्मनी की वजह से फायरिंग किया गया है। यह वारदात महरौली थाना के कमांडर चौक के पास हुई है। अरुण लोहिया नाम के शख्स को गोली लगी है, जो गाड़ी में सवार था। अभी तक की छानबीन में यह पता चला है कि गोली चलाने वाले पीड़ित को जानते हैं, उसी के गांव के रहने वाले हैं, इस मामले में विस्तृत छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version