नालंदा में दुकान पर फायरिंग

0
8
Spread the love

-स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ा
-पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

 नालन्दा। नालंदा के मुरौरा गांव में एक दुकान पर हुई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना में शामिल दो आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के अनुसार, कुछ बदमाश राहुल कुमार की दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया।दुकान पर चढ़कर बदमाशों द्वारा किए गए फायरिंग का वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिन्द थाना क्षेत्र निवासी जयपाल यादव और मानपुर थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here