4 घायल, पुलिस जांच में जुटी
आरा। बिहार में आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलाबाग स्थित पूजा पंडाल में रविवार की अहले सुबह बाइक सवार हथियारबंद बदमाशो ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान पूजा समिति के सदस्य सहित चार लोगों को गोली लग गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार हथियारबंद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए मौका से फरार हो गए। जिसके बाद सभी ज़ख्मियों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया,जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ला निवासी कमालुद्दीन अंसारी का 19 वर्षीय पुत्र अरमान अंसारी, टुनटुन यादव का 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार यादव, शिव कुमार का 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार और सिपाही कुमार शामिल है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
घटना की सूचना मिलते हैं नवादा थाना के रात्रि गश्ती में तैनात दरोगा वाहिद अली घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल से उन्होंने दो खोखा भी बरामद किया है। इसके पश्चात पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
इधर जख्मी सुनील कुमार यादव ने बताया कि वे लोग रविवार की अहले सुबह पंडाल में कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे। तभी दो बाइक पर सवार कुछ हथियारबंद बदमाश पंडाल में आए और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें सभी लोगों को गोली लग गई। इसके बाद वे लोग वहां से फरार हो गए। इसके बाद सभी ज़ख्मियों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। हालांकि हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग क्यों की? इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।