वैशाली, मोहन कुमार सुधांशु।
गोरौल प्रखंड के भानपुर बरेवा पंचायत के चांदपुरा खुर्द गांव में सोमवार को एक घर मे अचानक आग लगने से लाखो का सामान जलकर भष्म हो गया।इस अग्निकांड में एक 85 वर्षीय वयोवृद्ध महिला भी बुरी तरह झुलस गई है,जिसे इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया।प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के सम्बंध में बताया गया है कि गांव के वकील राय के घर मे बिजली के शॉटसर्किट से अचानक आग लग गयी.जिससे घर मे रखा कपड़ा, बर्तन, कागजात, जेवर, 85 सौ रुपया के अलावे कई इलेक्ट्रॉनिक समान भी जलकर राख हो गया।वही गृहस्वामी वकील राय के माँ धरोहरि देवी बुरी तरह झुलस गई। अग्निशामक दस्ता सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुचकर आग पर काबू पाया नही तो कई घर इस आग के चपेट में आ जाता। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन के तरफ से पीड़ित परिवार को किसी भी तरह का सहायता नही दिया गया है।