दुकानदारों का लाखों हुआ नुकसान, खामोश हो गया पूरा सब्जी मंडी
रानीगंज : (संवाददाता अनुप जोशी) । रानीगंज के वार्ड नंबर 90 के चिंनकुट्टी सर्कस मैदान में रविवार की दोपहर तीन बजे के करीब अस्थायी बाजार में लगी आग से बाजार की तीन कतारों में लगी करीब 45 सब्जी की दुकानें जलकर राख हो गईं। सूरज की तपती भीषण गर्मी में बाजार की उन दुकानों में भी जब सभी लोग दोपहर का भोजन करने घर चले गये, तभी यह आग लग गयी, कुछ ही देर में भयानक आग बाजार के बड़े हिस्से की दुकानों में फैल गई।
स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग को सूचना दी, मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
इसके तुरंत बाद दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू कर पाया।
इस दिन लगी आग की घटना में 40 से 45 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा,वार्ड पार्षद शक्ति रुईदास साथ तृणमूल के कार्यकर्ता वहीँ रानीगंज पुर्व विधायक रुनु दत्ता पुर्व सांसद बंसो गोपाल चौधरी,रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष रोहित ख़ैतान,कार्य अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया ओर तमाम लोग मौजूद थे।
आग की वजह से सब्जी मार्केट के दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा आपको बता दें कि कोरोना काल में भीड़भाड़ से बचने के लिए यहां पर सब्जी मार्केट को स्थानांतरित किया गया था तब यह कहा गया था कि यह अस्थाई बंदोबस्त है लेकिन तब से लेकर अब तक यहां पर यह सब्जी मार्केट चल रहा है आज इस मार्केट में आग लग जाने से तकरीबन 40 दुकानें जलकर राख हो गई और दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ इस बारे में स्थानीय एक दुकानदार उदय बर्मन ने बताया कि वह खाना खाने के लिए घर गये थे।
जब उन्होंने इस घटना के बारे में ख़बर मिलते ही उन्होंने आकर काला धुआं निकलते देखा जब तक वहा पहुँचकर देखा की तबतक सब्जी मार्केट में आग में जलकर राख हो गया था। कुछ लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को खबर दी लेकिन जाम की वजह देर हुई हालांकि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन सिर्फ एक ही इंजन पहुंची और जब तक दमकल के कर्मी यहां पर पहुंचते सब्जी मार्केट के तकरीबन 50% दुकानें जलकर राख हो चुकी थी उन्होंने बताया कि आग क्यों लगी इस बारे में अभी तो कुछ समझ में नहीं आ रहा है गर्मी बहुत है गर्म हवाएं भी चल रही हैं ऐसे में आग लगने की आशंका हमेशा बनी रहती है उन्होंने कहा कि आज के इस अग्निकांड से काफी कुछ सीख यहां के दुकानदारों को मिली है यहां पर पानी का बंदोबस्त नहीं है अगर पानी की व्यवस्था होती तो नुकसान इतना बड़ा नहीं होता इन दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है प्रशासन से उन्होंने अनुरोध किया कि गरीब दुकानदारों के इस नुकसान को देखते हुए अगर इनके लिए कोई इंतजाम किया जाए तो आभारी रहेंगे।
इस अग्निकांड में यहां के कई दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा इन लोगों कहना हैं की अगर प्रशासन की तरफ से इन्हें कोई मदद दी जाती है तो इनको जो नुकसान हुआ है उसके काफी हद तक भरपाई हो पाएगी।
इस विषय में बोरो चेयरमैन ने घटना पर अफसोस जताया,उन्होंने इस मामले में उच्च अधिकारियों से बात की है,वे नुकसान की जानकारी लेंगे और कैसे कार्रवाई की जाये,इस पर चर्चा करेंगे।वहीं,रानीगंज के पूर्व विधायक ने निगम से पीड़ितों की मदद के लिए कदम उठाने की मांग की।स्थानीय लोगों का दावा है कि इस घटना में करीब 40-45 दुकानदारों को कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है, उनका दावा है कि अगर कोई स्थायी ढांचा होता तो ऐसी घटना नहीं होती। हालाँकि, यह सवाल उठाया गया है कि क्या इस अस्थायी बाज़ार के तहत स्थायी संरचना का निर्माण संभव है।
पूर्व सांसद बंसो गोपाल चौधरी ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल पर आकर देखा दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि जिला शासक के पास आवेदन करें जो दुकानदारों का क्षतिग्रस्त हुआ है।उन दुकानदारों को सहायता मिलेगी।
रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान और कार्य अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि आज जो भी घटना घटी हैं,काफी दुखद घटना घटी है।
रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स सब समय सबके साथ खड़े रहते हैं,इस घटना में दुकानदारों का जो घटना घटा है उनके साथ खड़े हैं।
इस घटना में जो भी दुकानदारों का जो भी नुकसान हुआ है चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से जो भी सहायता चाहिए वह पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। ओर इस बाजार को जल्द से जल्द चालू भी किया जाएगा।