Site icon

दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर चलती कार में लगी आग

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तम नगर मंगलवार को रात नजफगढ़ रोड पर अचानक एक चलती कार में आग लग गई, जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, तब तक आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और इस दौरान ड्राइवर ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचा लिया। घटना के दौरान रोड पर गाड़ियों की आवाजाही कुछ देर के लिए रुक गई। इस बीच पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में आग नजफगढ़ से उत्तम नगर की तरफ जाने वाली सड़क पर लगी है इस दौरान दूसरी तरफ जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया। वहीं वेस्ट दिल्ली की बात करें तो पिछले एक महीने में आग लगने की लगभग आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। अधिकतर घटनाओं में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट ही पता चल रही है। वहीं दिल्ली के अन्य इलाकों में आग लगने की करीब 12 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Exit mobile version