The News15

गोरौल में घर में लगी आग, दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट

Spread the love

 लाखों की संपत्ति खाक

वैशाली। मोहन कुमार सुधांशु।

गोरौल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 स्थित मो. रहमत अली के घर में सोमवार की रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पूरा घर जलकर राख हो गया। इस घटना में घर में रखा लाखों रुपये का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। आग लगने के दौरान घर में रखे दो गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई।

मालूम हो कि रहमत अली स्वयं जेल में हैं और उनके अन्य परिजन भी घर छोड़कर फरार हैं। मामला यह है कि गृहस्वामी का पुत्र सविर अली अपनी एक छात्रा को लेकर फरार है। इसी मामले में पुलिस ने रहमत अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

आग कैसे लगी, रहस्य बरकरार:

आग कैसे लगी, इसे लेकर ग्रामीणों के बीच अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि बिजली के पोल के ऊपर का तार जला हुआ पाया गया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि, स्थानीय ग्रामीण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

आगजनी को लेकर मारपीट और साजिश का आरोप:

वहीं दूसरी ओर रहमत अली की पत्नी शैमूल निशा ने आरोप लगाया है कि उनके घर में जानबूझकर आग लगाई गई है। उन्होंने चकब्यास गांव के गरीबनाथ महतो सहित सात लोगों पर आग लगाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोपियों में एक महिला का नाम भी शामिल है।

थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शैमूल निशा के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस आगलगी घटना की जांच कर रही है।