मुजफ्फरपुर/बंदरा। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत 10 से 27 फरवरी तक की जाएगी। इस अभियान का विधायक निरंजन राय ने फीता काटकर एवं दवा खाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बीडीओ आमना वसी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नौशाद अहमद,बीएचएम, बीसीएम समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह अभियान सीएचसी बंदरा से शुरू किया गया, जिसके तहत लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा दी जाएगी।
बंदरा में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-5.58.27-PM-1024x768.jpeg)