The News15

Fight for journalist protection law : देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे केंद्र सरकार  : रामनाथ विद्रोही 

Spread the love

Fight for journalist protection law : आईजेए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा – 18 जुलाई को विभिन्न मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन, आईजेए का पूरा समर्थन

नयी दिल्ली। आईजेए के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने कहा है कि देश भर के पत्रकार 18.जुलाई को पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनाने, यूएनआई, पीआईबी के एक पदाधिकारी के मनमाने ढंग से कार्य करने और सैकड़ों पत्रकारों का पीआईबी नवीकरण लम्बे समय से रोकने के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को दिल्ली बैठक में कर आईजेए इस प्रदर्शन का समर्थन कर चुका है। उन्होंने कहा कि उन्हें  गर्व है की आईजेए की दिल्ली में दमदार और शानदार उपस्थिति है  और ज्वाइंट फोरम का सहयोगी है ! उन्होंने बताया कि ज्वाइंट फोरम के साथियों ने स्वास्थ्य कारणों से हमें स्वयं भाग नहीं लेने की छूट दी है ! लेकिन आईजेए के दिल्ली हरियाणा एनसीआर के साथी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि देश के पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा क़ानून का गठन किया जाये।
पत्रकार सुरक्षा कानून  की लड़ाई