FIFA वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराया, जिसके बाद मोरक्को के फैन्स ने ब्रसेल्स की सड़कों पर मचाया उत्पाद हार से बौखलाए मोरक्को के फैन्स ने फ्रांस के फैन्स और पुलिस के साथ हिंसक झड़प की।
दरअसल, कतर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में फ्रांस ने बुधवार (14 दिसंबर 2022) को मोरक्को को शिकस्त दी, जिसके बाद मोरक्को के फैन्स ने ब्रसेल्स की सड़कों पर जमकर तांडव मचाया फ्रांस के हाथों फाइनल में खेलने और जीतने का सपना टूटने के कारण मोरक्को के फैन्स ने जगह- जगह आगजनी की मोरक्को के फैन्स ब्रसेल्स के साउथ स्टेशन पर इकट्ठा हुए, उत्पाद मचाया, पुलिस पर आतिशबाजी कील और हिंसक भिड़ंत की।
जवाबी कार्यवाही के चलते पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा और कुछ मोरक्को फैन्स को गिरफ्तार भी किया न केवल ब्रसेल्स में बल्की पेरिस में भी फ्रांस समर्थकों और मोरक्को के फेंस के बीच झड़प हुई दरअसल, फ्रांस में बड़ी संख्या में मोरक्को के प्रवासी रहते हैं मोरक्को और फ्रांस के फेन्स के बीच हिंसक झड़प के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और पूरे फ्रांस में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
ये भी पढ़ें: Delhi News : आरईपीएल क्रूसेडर्स ने जीता सीआईआई (CII) कॉरपोरेट क्रिकेट लीग
इससे पहले 10 दिसंबर को जब मोरक्को ने पुर्तगाल को हराया था तब भी पेरिस में कई जगहों पर इस तरह की झड़प देखने को मिली थी जिसके चलते स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने तमाम सुरक्षा इंतजाम किए थे।
फ्रांस और मोरक्को के मैच में फ्रांस की ओर से 5वें मिनट में थियो हनडिज और 79वें मिनट में रेंडल कोलो मुआनी ने गोल कर फ्रांस को जीत दीलवाई।
बुधवार (14 दिसंबर 2022) की जीत के बाद फ्रांस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बारफाइनल में पहुंचा है। बता दें, फ्रांस ने 2018 में वर्ल्ड कप जीता था
– राशि दुबे