The News15

सहरसा-लहेरिया सराय ट्रेन में महिला यात्री को हुआ ‘मीठा दर्द’ फिर..

Spread the love

 खुशी में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी हुए शरीक

 दरभंगा। सहरसा से लहेरिया सराय ट्रेन संख्या 05548 में सफर कर रही गर्भवती महिला यात्री ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया है। महिला यात्री मीना कुमारी को ट्रेन में यात्रा के दौरान प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद महिला ने चलती ट्रेन में ही एक शिशु को जन्म दिया।
चलती ट्रेन में शिशु के जन्म की सूचना मिलते दरभंगा जंक्शन पर रेलवे अस्पताल में तैनात डॉ. ऋचा मिश्रा और सहायक कर्मी चिंटू महिला यात्री की मदद करते हुए ट्रेन से उतारकर अस्पताल लाया, जहां से जांच के बाद उसे डीएमसीएच भेज दिया गया।
इस बात की सूचना डीआरएम समस्तीपुर कार्यालय सोशल मीडिया X पर शेयर किया है, जिसमे डॉ. ऋचा मिश्रा और एक आरपीएफ की महिला सिपाही बच्चे को गोद में लेकर खुश दिख रहे हैं।

बताया जाता है सहरसा से दरभंगा आ रही ट्रेन संख्या 05548 में सफर कर रही गर्भवती महिला मीना कुमारी का प्रसव ट्रेन में ही हो गया। जहां डॉ. रिचा मिश्रा और स्टाफ चिंटू ने उनका इलाज किया। मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें आगे की देखभाल के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
डीआरएम समस्तीपुर कार्यालय की ओर से इसे सोसल मीडिया X पर शेयर किया है, जिसे रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी लाइक किया है।