Site icon

गया पुलिस लाइन में महिला सिपाही ने की आत्महत्या

 गया। गया पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. सोमवार (11 नवंबर) की सुबह महिला बैरक से लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भागे-भागे खुद एसएसपी आशीष भारती पहुंचे. पुलिस लाइन के और भी पुलिसकर्मी मौके पर जुट गए. बैरक में महिला सिपाही फंदे से लटकी हुई थी. उसे पुलिसकर्मियों ने फंदे से नीचे उतारा.
घटना का कारण पता नहीं चला है और ना ही मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही किसी बात को लेकर तनाव में थी. इसी बीच फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली है. घटना को लेकर रामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला सिपाही की पहचान विभा कुमारी के रूप में की गई है. वह 2018 बैच की सिपाही थी.
इस मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है. साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक किसी स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही इस घटना को लेकर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की है.

Exit mobile version