सीएम के विकास यात्रा से बन्दरा की ‘फ़िज़ा’ में भी विकास का ‘एहसास’

0
2
Spread the love

क्षेत्र विकास की सपनों को लगा पंख, जुड़ाया लोगों का दिल

दीपक कुमार तिवारी

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में विकास यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के बंदरा प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्य को भी रफ्तार दी।जिले के अन्य नदी घाटों के साथ बंदरा प्रखण्ड के रतवारा ढोली घाट पर बूढ़ी गण्डक नदी पर आरसीसी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।वहीं प्रखण्ड क्षेत्र में बड़गांव से शंकरपुर-सकरी तक सड़क निर्माण कार्य भी कराने की घोषणा की गई है।सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिले के अन्य निर्माण कार्यों के साथ इसे भी कराने का जिक्र किया गया है।इस कार्यों को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशनुमा उम्मीद बढ़ा है।
बंदरा वासियो के लिए बूढी गंडक नदी पर एक और पुल का सौगात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी है।इससे पहले क्षेत्र का ड्रीम पुल पिलखी पुल का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी तत्कालीन सीएम नीतीश कुमार ने ही किया था। समाजसेवी श्याम किशोर ने पुल निर्माण के लिए वर्षो से संघर्ष कर रहे लोगो की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लम्बे अरसे से कई बार आमरण अनशन और पत्राचार के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जा रहा था. पत्र भेज कर प्रगति यात्रा में शिलान्यास हेतु रतवारा ढोली घाट पर पुल निर्माण का आग्रह किया था. यह पुल का निर्माण इस क्षेत्र का काया कल्प कर देगी तथा किसान और मजदूर के लिए रोजगार का नया अवसर ले कर आएगा।वहीं सड़क निर्माण कार्य प्रखण्ड क्षेत्र के लिए लाइफलाइन साबित होगा।दोनों कार्यों से अंतर प्रखण्ड एवं जिला क्षेत्र की बड़ी आबादी को काफी जरूरी फायदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here