कई बार अवगत करने के बाद भी नहीं खुल रही वन विभाग की नींद।
किरतपुर (बिजनौर) । कुछ दिन पूर्व से क्षेत्र के गांव उमरी में आबादी के आसपास तो कभी आबादी से कुछ मीटर दूरी पर गुलदार देखे जाना चर्चाओं में है।अवगत कराने के बाद भी वन विभाग कोई शुद्ध लेने के लिए तैयार नहीं है जिससे साफ होता है कि वन विभाग किसी घटना का इंतजार कर रहा है।
बुधवार को क्षेत्र के गांव उमरी निवासी किसान विजयपाल सैनी अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी व पुत्र मोनू सैनी के साथ गांव से एक किमी कि दूरी पर अपनी खेती में संबंधित कार्य कर रहा था। इस बीच उन्हें गुलदार होने की आहट हुई।विजयपाल ने जब चंद कदमों की दूरी पर देखा तो उन्हें एक काफी बड़ा गुलदार का बच्चा दिखाई दिया। यह देख वह घबरा गए और उन्होंने अपने पुत्र मोनू सैनी को आवाज़ लगाई मोनू सैनी ने कुछ दूरी से उक्त गुलदार के बच्चे का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया।उक्त मामले की जानकारी उन्होंने गांव में दी तो गांव से कुछ लोग जंगल पहुंचे तथा इकट्ठा होकर गुलदार को देखने पहुंचे।लेकिन तब तक गुलदार का बच्चा वहां से फरार हो गया था।लोगों का दावा है कि जब गुलदार का बच्चा वहां पर दिखाई दिया है तो मादीन गुलदार वहीं कहीं आसपास में ही है।वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार पकड़वाने की मांग की है।बता दे कि क्षेत्र के गांव उमरी में पूर्व में कई बार गांव के आसपास गुलदार देखा जा चुका है। जिसका समाचार कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित भी किया गया है। जिसकी जानकारी वन विभाग के दरोगा नीतीश कुमार को दी गई है।लेकिन वन विभाग दरोगा नीतीश कुमार झूठे आश्वासन देते रहते हैं। जिससे साफ होता है कि वन विभाग किसी घटना के इंतजार में है।
इस संबंध में आज जब हमने वन विभाग दरोगा नीतीश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वहां के कुछ लोगों को इस संबंध में एक एप्लीकेशन लिखकर रेंज ऑफिस नजीबाबाद में देनी होगी। उसके उन्होंने बताया कि पास के ही गांव बाहुपूरा में पिंजरा रखा हुआ है वहां से पिंजरा उठवा ले हम वहां पर पहुंच कर पिंजरे को सेट कर देंगे।