बन्दरा प्रखण्ड के नूनफारा की घटना
जंगली सुअरों को मारने के लिए खेत में बिछाई नंगी तार के करंट के चपेट में आकर हुई घटना
दीपक तिवारी
मुजफ्फरपुर। तीज के दिन हीं यहां हुए अमंगल हादसा हुआ।महिला की सुहाग उजड़ गयी।चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।लोगों की आंखे भर गई,जुबां खामोश हो गए। मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा प्रखंड के पीयर थाना क्षेत्र अंतर्गत नूनफारा गांव में बिजली के करंट लगने से पूर्व वार्ड सदस्य सह किसान रंजीत ठाकुर की मौत हो गई। राजीव ठाकुर एवं अन्य स्वजनों ने बताया कि पास के खेत में जंगली सूअर मारने के लिए नंगा तार बिछाया हुआ था। सुबह मृतक रंजीत ठाकुर अपने बेटे सुशांत कुमार के साथ अपने खेत गए थे। इसी दौरान नंगे बिजली तार के चपेट में आने से उन्हें करंट लग गया। जिससे उनकी मौत हो गई। एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक पुत्र सुशांत ने बताया कि वह अपने पिता के साथ सुबह खेत जा रहे थे। इसी दौरान उसके पिता करंट के चपेट में आ गए।उन्हें भी झटका लगा और वे पीछे भागे। वे तो बच गए लेकिन पिता करंट की चपेट में आ गए,जिससे उनकी मौत हो गयी।पोस्टमार्टम के बाद दोपहर बाद मृतक का शव गांव पहुंचते हीं परिजनों में चीख पुकार मच गई।लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घटना से गांव के लोग काफी मर्माहत हैं।