द न्यूज 15 ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। खेड़ी गांव के पीड़ित किसान संत राज एवं उसके परिवार पर दर्ज हुई नाजायज एफआईआर- कार्रवाई से किसानों में आक्रोश- सैकड़ो की संख्या में किसानों ने किया डीसीपी दफ्तर का घेराव-आंदोलन की दी चेतावनी- केपी 3 स्थित एनपीसीएल दफ्तर का किसानों ने घेराव किया, बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बातचीत रही बेनतीजा-आज किसान सभा किसान एकता संघ के नेतृत्व में बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बिजली के मुद्दों पर केपी 3 स्थित दफ्तर पर बातचीत होनी थी परंतु खेड़ी भनौता नोटा गांव के किसानों को आज सुबह पता चला कि 27 जनवरी को संतराज निवासी खेडी के साथ हुई मारपीट बदतमीजी के संबंध में बिजली कंपनी द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी की दर्ज कर ली, जबकि किसानों की ओर से दी गई तहरीर पर प्राथमिकी की दर्ज नहीं की गई-जिससे किसान आक्रोशित हो उठे और उन्होंने डीसीपी दफ्तर पर पहुंच कर नारेबाजी और घेराव शुरू कर दिया डीसीपी से बातचीत हुई डीसीपी से नाराजगी व्यक्त की गई डीसीपी अवस्थी ने आस्वस्त कराया कि तिलपता चौकी इंचार्ज के विरुद्ध बिठाई गई जांच के आधार पर चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई दो-तीन दिन में कर दी जाएगी साथ ही किसानों के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को फाइनल रिपोर्ट लगाकर खत्म कराया दिया जाएगा किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने डीसीपी सेंट्रल को स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए पुलिस एक तरफा तौर पर कंपनी के पक्ष में बोल रही है और कंपनी के लिए काम कर रही है और कंपनी की नाजायज हरकतों में साथ दे रही है यह चीज किसान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे आपको किसानों की रिपोर्ट भी दर्ज करनी चाहिए थी ऐसा नहीं करके आपने किसानों के साथ अन्याय किया है। बातचीत के बाद सभी किसानों को डीसीपी सेंट्रल ने आश्वासन दिया कि न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी और किसानों पर दर्ज एफआईआर फाइनल रिपोर्ट लगाकर खत्म की जाएगी।
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-3.39.07-PM-1-300x169.jpeg)
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ो किसान केपी-3 स्थित एनपीसीएल के दफ्तर पर बातचीत करने पहुंचे बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल ने 1 घंटे से अधिक बातचीत की परंतु बिजली कंपनी के साथ किसी भी मुद्दे पर कोई पूर्ण सहमति नहीं बन सकी बिजली कंपनी के अधिकारी सुबोध त्यागी एवं हरेंद्र ने एक हफ्ते का वक्त मांगते हुए 22 तारीख को वार्ता का प्रस्ताव रखा जिसे प्रतिनिधि मंडल ने स्वीकार कर लिया। बाहर उपस्थित सैकड़ो किसानों को प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत के संबंध में अवगत कराया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि बिजली कंपनी की मनमानी बेइंतेहा बढ़ गई है किसानों का सम्मान भी सुरक्षित नहीं है किसानों के साथ मारपीट की जा रही है और उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। शासन प्रशासन पूरी तरह बिजली कंपनी के अन्याय के साथ खड़ा है और किसानों के साथ ज्यादती कर रहा है हम सबको 22 तारीख को बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन करने के इरादे से बिजली कंपनी के तुगलपुर दफ्तर पर आना है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुकेश खेडी ने कहा कि खेडी भनौता के लोग आक्रोशित हैं और जब तक समाधान नहीं होगा तब तक चुप बैठने वाले नहीं है बिजली कंपनी और प्रशासन के लोग अपनी गलतफहमी दूर कर लें कि समय गुजारने के साथ लोगों का गुस्सा कम हो जाएगा जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है लोगों का गुस्सा ओर आक्रोश भी उसी रूप में आगे बढ़ रहा है इसलिए 22 तारीख को बिजली कंपनी मुद्दों पर सहमति जता दे वरना उसी दिन पक्का मोर्चा लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। आज के घेराव धरना प्रदर्शन बातचीत में सुंदर प्रधान, डॉक्टर जगदीश, संदीप भाटी, सतीश नेताजी, सत्येंद्र, जय किशन, गंभीर भाटी ,गवरी मुखिया, निशांत रावल, शिशांत भाटी, सुशील सुनपुरा, नवाब प्रधान, दिनेश कुमार, संदीप प्रधान, जितेंद्र भाटी, नितिन चौहान, देशराज राणा, ओम दत्त पंडित जी, सतीश यादव, सतीश शर्मा, अरुण कुमार, मटोल, सतेन्द्र खेड़ी, राजवीर सिंह, टीकम मैनेजर, सुरेंद्र भाटी, वनीष प्रधान, शेरू प्रधान, गुरप्रीत एडवोकेट, सुरेंद्र यादव, सुरेश यादव, वीर सिंह नागर नेताजी, जगबीर नंबरदार, संदीप भाटी, सुधीर रावल, पप्पू ठेकेदार एवं सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।