The News15

किसानों का आज विरोध प्रदर्शन, नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम

Spread the love

एक बार फिर भारत के किसानों ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर आक्रोश जताया है । भारत की राजधानी दिल्ली में किसान आज बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धरना दे रहे है । बताया जा रहा है कि नोएडा के किसानों ने दिल्ली कूच के लिए बड़ी तैयारी की है. किसानों ने संसद तक मार्च का ऐलान किया है. किसान 10 प्रतिशत प्लॉट, 64 फीसदी अतिरिक्त मुआवजे की मांग कर रहे हैं. आबादी निस्तारण की मांग पर भी किसान अड़े हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने साफ कहा है कि दिल्ली की सीमा में आने की कोई इजाजत नहीं दी गई है. यानी किसान, दिल्ली की सीमा में नहीं जा सकते. दिल्ली की सीमा पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. दिल्ली बॉर्डर पर सख्त पहरा लगा दिया गया है. पुलिस ने इसे लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. जमीन से लेकर आसमान तक पहरा है. ड्रोन से हर हरकत पर नजर रखी जा रही है.

किसान आंदोलन के चलते पुलिस अलर्ट

जानकारी के मुताबिक, किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकालकर दिल्ली की तरफ आएंगे, साथ ही संसद का घेराव भी करेंगे। बताया जा रहा है कि नाराज किसान कुछ ही समय बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इसको लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में जगह-जगह पर पुलिस के जवान अपनी नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि दिल्ली की सीमा में आने की परमिशन नहीं है। पुलिस का चप्पे-चप्पे पर बंदोबस्त रहेगा। साथ ही, कई जिलों में 144 लागू कर दी गई है। किसान आंदोलन की वजह से कई जगहों पर लंबा जाम लग सकता है। जिसके कारण आम लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

जान लें कि किसान परिषद के नेता सुखवीर खलीफा आज हजारों किसानों के साथ ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में घुसने की कोशिश करेंगे. इन लोगों की संसद तक जाने की तैयारी है. पिछले कई दिनों से नोएडा अथॉरिटी और एनटीपीसी के बाहर किसान परिषद का धरना चल रहा है. किसान प्रदर्शनकारी मुआवजे, जमीन की मांग और कई समस्याओं का तुरंत समाधान चाहते हैं. किसानों की कई राउंड की बैठक अथॉरिटी के चेयरमैन मनोज सिंह, सीईओ एम लोकेश और एसीओ संजय खत्री से हो चुकी है. लेकिन बात नहीं बनी. किसान अपनी बात पर अड़े हैं.
एक तरफ दिल्ली बॉर्डर पर 2 साल बाद फिर से किसान प्रदर्शन शुरू होने की तैयारी है तो दूसरी तरफ यूरोप के कई देशों में भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. फ्रांस में तो इसका कुछ ज्यादा ही असर देखने को मिल रहा है. हाल ही में किसानों ने सरकारी दफ्तर में कूड़ा फेंक दिया था. जेसीबी ले जाकर पूरा कूड़ा दफ्तर में उलट दिया था. वहीं कई जगहों पर तो किसानों ने दिल्ली की तरह सड़क पर ही तंबू गाड़ लिए हैं.
गौरतलब है कि किसान यूरोप के फ्रांस, पोलैंड, जर्मनी, ग्रीस, पुर्तगाल और बेल्जियम तक में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी अपनी अलग-अलग मांगें हैं. पर प्रदर्शन का तरीका मिलता-जुलता है. किसानों ने अलग-अलग देशों में सड़कें जाम कर रखी हैं. जिसकी वजह से आवाजाही में दिकक्त हो रही है. किसान अपने खेतों से निकलकर सड़कों पर उतरे हुए हैं.
जान लें कि किसानों को डीजल और टैक्स में मिलने वाली छूट को खत्म करने की योजना थी. वहीं, नीदरलैंड में नाइट्रोजन इमिशन को कम करने की जरूरत थी. किसानों ने कहा कि फसल की गिरती कीमतों, बढ़ती लागत, कड़े नियमों, कर्ज, जलवायु परिवर्तन और विदेश से सस्ते दाम पर इम्पोर्ट उनकी प्रमुख समस्या है. सरकार को इसका समाधान करना चाहिए.

इन जगहों पर रहेगी नो एंट्री

किसान आंदोलन की वजह से आज यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा, ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेस वे पर नो एंट्री रहेगी। जानकारी के अनुसार, आज सुबह से लेकर रात 10 बजे तक भारी जाम होने की संभावना है। इसी कारण भारी, मध्यम और हल्के वाहनों पर रोक लगा दी गई है, लेकिन जरूरी सेवाओं वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा है।