किसान नेता रतन मान की अगुवाई में डीसी उत्तम सिंह से हिसार के किसान मिलेंगे आज

0
3

खेडी चोपटा किसान आन्दोलन के मामले को लेकर

करनाल, (विसु)। हिसार के किसानों पर मुकदमे दर्ज किए जाने के मामले को लेकर में बुधवार को हिसार के किसानों का प्रतिनिधिमंडल भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतनमान की अगुवाई में सुबह 10 बजे करनाल के डीसी उत्तम सिंह से मिनी सचिवालय स्थित कार्यालय में भेंट करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए भाकियू प्रवक्ता सुरेन्द्र सांगवान ने बताया कि फरवरी 2024 में हिसार के खेडी चोपटा में किसान आन्दोलन हुआ था। जिस दौरान पुलिस और किसानों में टकराव हो गया था। उस समय हिसार के उत्तम सिंह डीसी थे और मकसूद अहमद एसपी थे।

आंदोलित किसानों और प्रशासन के बीच में समझौता हुआ था कि इस मामले में किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही किया जायेगा। बाद में 22 किसानों के नाम और 400 अन्य अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दिया गया। किसानों को उस समय केस दर्ज होने का पता चला जब किसानों के पास कोर्ट से सम्मन पहुंचे। जबकि किसान पंचायत में डीसी उत्तम सिंह ने कथित तौर पर जिम्मेदारी लेते हुए विश्वास दिलाया था कि किसी भी किसान पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा।

इसी मामले में बुधवार 7 मई को हिसार के किसान करनाल के उपायुक्त उत्तम सिंह से मिलने पहुंचेंगे। डीसी से अपील की जाएगी कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं और किसानों को जो आश्वासन दिया था उसे पूरा करें। यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान आगामी रणनीति बनायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here