मक्के की बाली में दाना नहीं आने से किसान हताश, आत्महत्या करने की दी चेतावनी

समस्तीपुर । पूसा मुरौल प्रखंड स्थित द्वारिकापुर निवासी स्व नागेंद्र ठाकुर के पुत्र नवीन कुमार ठाकुर के दो एकड़ में लहलहाती मक्के की फसल में समय सीमा पार कर जाने के बावजूद एक भी दाना नहीं आने से किसान हताश है। इस संबंध में किसान नवीन कुमार ठाकुर ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुरौल को भी आवेदन देकर जांच करने की गुहार लगाया है।

हालांकि चरमराई हुई प्रसाशनिक व्यवस्था में पीरित किसान का सुधि लेने के लिए नीचे से ऊपर तक का सरकारी हलकानों ने फिलहाल तैयार नहीं है। तत्पश्चात मरता क्या नही करता वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए पिरीत किसान नवीन कुमार ठाकुर ने डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविधालय के अधीनस्थ तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के डीन डा पीपी सिंह से मिलकर मक्के की दाना रहित खरी फसल का गहन अवलोकन कर जांच करने के लिए आवेदन हस्तगत कराया है। डीन डा सिंह ने इस तरह के विकट परिस्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए आनन फानन में मेज ब्रीडिंग वैज्ञानिक डा अजय कुमार को प्रभावित मक्के के फसल को देखने के लिए भेज दिया। साथ ही डीन डा सिंह ने वैज्ञानिक को दिशा निर्देश देते हुए यह भी बताया कि आखिर किस कारण से मक्के की खरी फसलों में एक भी दाना नहीं आया है। मुख्यरूप से इस पर जांच करने की जरूरत है। साथ ही पीड़ित किसान नवीन कुमार ठाकुर ने द न्यूज फिफ्टीन के ब्यूरो चीफ से बातचीत करते हुए बताया कि मेरे साथ इस तरह की घटना की पुनरावृति हुई है।

 

बिगत वर्ष भी ठीक इस घटना के तरह करीब ढाई एकड़ में लगे मक्के की फसल में भी एक भी दाना नहीं आ पाया था। इस वर्ष ढोली बाजार के पिंटू सिंह के माध्यम से मनीष खाद भंडार मालपुर से दो एकड़ खेतो में मक्के की बुआई के लिए सीपी 898 प्रभेद का बीज खरीदा था। 5 नवंबर 2023 को समय से मक्के की इस बीज को बुआई कर दिया गया था। जबकि 8 से 9 मार्च 2024 को मक्के की लहलहाती फसलों की एक भी बाली में दाना नहीं देखकर उनपर मायूसी छा गई। पीरित किसान नवीन कुमार ठाकुर ने मुख्यमंत्री बिहार सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि इस मामले को लेकर सरकार अविलंब स्वयं संज्ञान नही लेती है तो पीरित किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी सीड्स कंपनी एवं प्रशासन की होगी।

इधर पीरित किसान के मक्के की खेतों को देखने के बाद तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के मेज़ ब्रीडिंग वैज्ञानिक डा अजय कुमार ने बताया कि मक्के की खरी फसलों में मक्का के नर भाग से परागकण नही निकल पाया है। मुख्यरूप से इसी कारण दाना नहीं बनने का प्रक्रिया होती है। जहां तक तापमान की बात करें तो जलवायु परिवर्तन से ही जुड़ा हुआ मामला प्रतीत हो रहा है। मक्के की बुआई इनके खेत में 5 नवंबर को करा दी गई थी। बुआई की तारीख से करीब करीब 80 दिन बाद मक्के में फ्लावरिंग की स्थिति में तापमान लगातार 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहा है। हालांकि मक्के की बेहतर उत्पादन के लिए फ्लावरिंग के समय कम से कम 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहना चाहिए। तभी ही मक्के की फसल में बेहतर और सम्पूर्ण दाना तैयार हो पाता है।

  • Related Posts

    जीतन राम मांझी ने किया चंद्रशेखर पर पलटवार, भारत आर्थिक रूप से आ गया है सातवें स्थान पर 

    द न्यूज 15 ब्यूरो  पटना। विधानसभा चुनाव की घोषणा भले ही न हुई हो पर आरजेडी नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को पाखंडियों…

    गया में ‘नीले ड्रम’ वाली साजिश का खुलासा

    -पत्नी पर पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप -कॉल रिकॉर्डिंग में मेरठ केस की चर्चा -रेलवे कर्मचारी ने डीआरएम और पुलिस को दी शिकायत -कहा:पत्नी साले के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

    “अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    “अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

    शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

    नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक सभागार में सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी स्वर्ण जयंती कांफ्रेंस

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक सभागार में सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी स्वर्ण जयंती कांफ्रेंस

    23 अप्रैल 2025 से मैसर्स बीएचईएल सेक्टर – 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारी शुरू करेंगे धरना-प्रदर्शन

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 1 views
    23 अप्रैल 2025 से मैसर्स बीएचईएल सेक्टर – 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारी शुरू करेंगे धरना-प्रदर्शन

    जीतन राम मांझी ने किया चंद्रशेखर पर पलटवार, भारत आर्थिक रूप से आ गया है सातवें स्थान पर 

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 2 views
    जीतन राम मांझी ने किया चंद्रशेखर पर पलटवार, भारत आर्थिक रूप से आ गया है सातवें स्थान पर