Site icon

वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर अलविदा की नमाज

 भागलपुर में शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई अलविदा की नमाज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भागलपुर । जिले के नारायणपुर में शुक्रवार को रमजान माह के अंतिम जुमे (अलविदा) की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संशोधन बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी।

नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हुजाफा मस्जिद में नमाज अदा करते समय मौलाना मोहम्मद इब्राहिम रहमानी ने कहा, “हम अपनी जगह पर चैन से रहना चाहते हैं। हमारी मस्जिदें, मदरसे, मजार और कब्रिस्तान हमसे कोई नहीं छीन सकता।”

सुरक्षा के कड़े इंतजाम:

अलविदा की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। नारायणपुर समेत जिलेभर की मस्जिदों और दरगाहों में नमाज अदा की गई। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान, वार्ड सदस्य आरिफ, डॉ. मोजम अली, रिजवान अली, मौलाना निसार और कई अन्य समुदाय के प्रमुख लोग मौजूद थे।

Exit mobile version