The News15

मुन्नी बैंगरी पंचायत के चर्चित सरपंच मक्कू राम का निधन

Spread the love

मुजफ्फरपुर/बन्दरा: मुन्नी बैंगरी पंचायत के वर्तमान सरपंच मक्कू राम का मंगलवार रात निधन हो गया। वे काफी लंबे समय से बीमार थे और रात करीब 11:50 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।वे पंचायती के दौरान फैसलों को लेकर काफी चर्चित रहे हैं।एक विवाद में महिला की बाल काटने की फैसलों को लेकर काफी मीडिया की सुर्खियों में रहे। तब इस दौरान उन्हें जेल भी जानी पड़ी थी। उनके निधन की खबर से परिजनों में शोक और चीख-पुकार मच गई।
उनके निधन पर पंचायती राज, ग्रामीण और सामाजिक प्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पंचायत के लोगों ने मक्कू राम को एक समर्पित जनसेवक बताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।