फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी ने 5 दिवसीय पशु सखी सदस्यों का कराया प्रशिक्षण

0
2

पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी द्वारा 5 दिवसीय पशु सखी सदस्यों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था सुपीरियर सिस्टर ग्रेसी,निदेशिका सिस्टर सरोज लकड़ा,परियोजना सामान्यवयक महम्मद कलाम अंसारी द्वारा त्रि मासिक पत्रिका मंजिल का लोकार्पण किया गया। मौके पर प्रखंड नरकटिया गंज से अनारी देवी,बबिता देवी सहित 8 सदस्य और प्रखंड बगहा 2 से गुलवंती देवी, इंदु देवी क्रांति देवी सहित 9 सदस्य के साथ पशुधन सामन्यवयक अरविंद कुमार यादव, सामुदायिक पशुधन प्रबंधक विनोद कुमार सहित द गोट ट्रस्ट लखनऊ से प्रशिक्षक रजत सिंह के उपस्थिति में कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here