बेतिया में नकली पेट्रोल फैक्ट्री का खुलासा

0
6
Spread the love

 एक गिरफ्तार

 बेतिया। प. चम्पारण के रामनगर थाना क्षेत्र से एक पेट्रोल बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस कार्रवाई के दौरान कई सामानों के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
भावल पंचायत के पलिया फुलवरिया गांव में अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल का मिलावटी कारोबार करने वाले कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामनगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष द्वारा पलिया फुलवरिया गांव में छापेमारी की, जहां टैंकर से पेट्रोल का लोडिंग किया जा रहा था। इस छापेमारी में चौबीस ड्रम में रखे लगभग पांच हजार लीटर थिनर को जब्त किया गया।
मौके पर कारोबारी राजकिशोर साह, टैंकर के चालक शिवनंदन प्रसाद और उपचालक महेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही टैंकर और बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here