The News15

Faith : राम ही नहीं अब योगी आदित्यनाथ के भी भक्त, अयोध्या में बना दिया मंदिर, हो रही पूजा आरती

Spread the love

अयोध्या में राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाइवे पर भरत कुंड के पास बना सीएम योगी का मंदिर बनाया गया है। पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है। सुबह शाम यहां आरती हो ही है। प्रसाद चढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर अयोध्या गोरखपुर हाइवे पर बनाया गया है। विशेष बात यह है कि यह मंदिर उस स्थान पर बनाया गया है, जहां कभी भगवान श्रीराम के वनवास जाने पर उनके अनुज भरत ने भाई की खड़ाऊ रखी थी। इस स्थान का काफी महत्व है। योगी का यह मंदिर उनके प्रचारक ने बनवाया है। अब इसके चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हंै। आसपास के इलाकों में लोग मंदिर देखने आ रहे हैं।

मंदिर बनाने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा कि जो राम का मंदिर बनवाया है। हमने उनका मंदिर बनवाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यांे से वह बेहद प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से लोक कल्याण के काम किये हैं उससे उन्होंने भगवान जैसा स्थान हासिल कर लिया है। इसीलिए उनके मन में मुख्यमंत्री का मंदिर बनाने का विचार आया।