बिहार में चोरों की करतूत से पौने घंटे खड़ी रही एक्सप्रेस ट्रेन

0
7
Spread the love

 ड्राइवर को अचानक लगाना पड़ गया ब्रेक

पटना। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड पर चोरों की वजह से ट्रेन करीब पौने घंटे तक खड़ी रही. सीताधार बायपास के पास चोरों ने बिजली के हाई टेंशन तार को काट दिया था. बचा हुआ तार रेल ट्रैक पर ही झूल रहा था. जिसके कारण जोगबनी-दानापुर पटना एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 40 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही.
रविवार को जोगबनी से दानापुर, पटना जा रही ट्रेन संख्या 13211 जैसे ही सीताधार बायपास के रेलवे संपार फाटक के पास पहुंची कि ट्रेन के चालक दंग रह गए. रेलवे ट्रैक पर रेलवे का ओएचई वायर यानी ओवर हाई इलेक्ट्रिक वायर झूलता हुआ दिखा. इसके बाद ट्रेन के चालक ने ट्रेन को फौरन वहीं पर रोक दिया. उसके बाद फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे के पदाधिकारियों और आरपीएफ को इसकी सूचना दी. ट्रेन के चालक के बुद्धिमता और सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here