प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजगीर आगमन को लेकर विश्वविद्यालय परिवार और राजगीर वासियों में उत्साह

पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का करेंगे उद्घाटन, तैयारियां जोरों पर

प्रधानमंत्री आयेंगे राजगीर, नालंदा विश्वविद्यालय का करेंगे उद्घाटन

राम विलास
राजगीर। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी 19 जून बुधवार को पहली बार मगध साम्राज्य की ऐतिहासिक राजधानी राजगीर आयेंगे। उनके द्वारा नालंदा विश्वविद्यालय के नव निर्मित भवनों का उद्घाटन किया जायेगा। लेकिन नालंदा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय से अबतक उन्हें कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

 

सूत्रों के अनुसार उद्घाटन समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो अरविन्द पनगढ़िया एवं अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कई देशों के राजदूतों को भी शामिल होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री के राजगीर आगमन को लेकर नालंदा विश्वविद्यालय परिवार और राजगीर वासियों में काफी उत्साह है। विश्वविद्यालय प्रशासन उद्घाटन समारोह की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। नालंदा जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के आगमन पर विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है केंद्रीय और राज्य खुफिया एजेंसी के अधिकारी और कमी भी राजगीर पहुंच गए हैं डीएम और एसपी द्वारा नालंदा विश्वविद्यालय के हेलीपैड और समारोह स्थल का शुक्रवार को मुआयना किया गया।

जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बैठक कर उद्घाटन समारोह और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विशेष चर्चा की गयी। प्रधानमंत्री 9:50 बजे सुबह आयेंगे और 11:40 में राजगीर से हेलिकॉप्टर द्वारा गया होते राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के ध्वस्त होने के करीब 800 साल बाद केन्द्र सरकार और बिहार सरकार के सद् प्रयास से नालंदा विश्वविद्यालय को पुनः पुनर्जीवित किया गया है।

445 एकड़ भूखंड पर इसका निर्माण 2010 में मगध साम्राज्य की राजधानी राजगीर में आरंभ किया गया था। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी द्वारा विश्वविद्यालय का आधारशिला रखा गया था। विश्वविद्यालय का अपना भवन वर्षों पहले से बनकर तैयार है। यह वर्षों से उद्घाटन की बाट जोह रहा है।

तत्कालीन कुलपति प्रो सुनैना सिंह के कार्यकाल में भवन का निर्माण हुआ है। उन्हीं के कार्यकाल में 2019 में नालंदा विश्वविद्यालय अपने परिसर और भवन में सभी काम करना आरंभ कर दिया है। शुरुआती समस्याओं से उबरने के बाद 2014 में विश्वविद्यालय में अध्ययन- अध्यापन आरंभ हुआ है। पहले बैच केवल 12 स्टूडेंट द्वारा नालंदा विश्वविद्यालय में दाखिला लिया गया था।

वर्तमान समय में इस विश्वविद्यालय में 30 से अधिक देशों के विद्यार्थी अध्ययन और शोध कर रहे हैं। भवनों की भव्यता दूर से ही आम आवाम को आकर्षित करती है। नालंदा विश्वविद्यालय को भव्य प्रवेश द्वार के अलावे प्रशासनिक भवन सभी साथ स्कूलों के लिए अलग-अलग अकादमिक स्पाइन, क्लास रूम, परीक्षा केन्द्र, बहुमंजिला लाइब्रेरी, योगा सेंटर, डाइनिंग हॉल, मीटिंग हाॅल, ऑडिटोरियम, अतिथिशाला, कैफेटेरिया, तालाब, सेन्ट्रल लाइब्रेरी, कुलपति आवास, कुलसचिव आवास, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर आवास, बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल आदि भव्य भवन बनकर तैयार है। नालंदा विश्वविद्यालय का सेंट्रल लाइब्रेरी का डिजाइन देशी- विदेशी स्टूडेंट को बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है. पुस्तकालय का लक्ष्य अत्याधुनिक संसाधन प्रिंट और डिजिटल सेवाओं के साथ शीर्षता पर है।

— प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
— वाराणसी एयरपोर्ट से प्रस्थान – 8:30 सुबह
— गया एयरपोर्ट पर आगमन – 9:15 सुबह
— गया एयरपोर्ट से प्रस्थान ( हेलिकॉप्टर) – 9:20 सुबह
— राजगीर हेलीपैड पर आगमन – 9:50 सुबह
— हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान -9:55 सुबह
— कार्यक्रम स्थल पर आगमन – 10:00 बजे सुबह
— उद्घाटन कार्यक्रम – 10:00 से 11:30 बजे पूर्वाह्न
— कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान – 11:35 बजे पूर्वाह्न
— राजगीर से गया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान – 11:45 बजे पूर्वाह्न
— गया एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान – 12:20 अपराह्न

  • Related Posts

    बिहार में एनडीए का खेल बिगाड़ेगी बीएसपी!

    सभी सीटों पर चुनाव लड़ने से नीतीश कुमार,…

    Continue reading
    देश में जहाँ जहाँ भी अंगिका भाषी हैं उन तक रामावतार राही की कविता आज भी बनी हुई हैं जीवंत : पारस कुंज

    द्वितीय पुण्य-स्मृति पर शब्दयात्रा ने किया ऑनलाइन भावांजलि…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    डोनाल्ड ट्रंप की Apple को 25 फीसदी टैरिफ की धमकी

    • By TN15
    • May 23, 2025
    डोनाल्ड ट्रंप की Apple को 25 फीसदी टैरिफ की धमकी

    सेना शौर्य आपरेशन सिन्दूर की गाथा दिखायेंगी रामलीलाएं : अध्यक्ष अर्जुन कुमार

    • By TN15
    • May 23, 2025
    सेना शौर्य आपरेशन सिन्दूर की गाथा दिखायेंगी रामलीलाएं : अध्यक्ष अर्जुन कुमार

    दूसरी बीबी से मिलने कई बार पाकिस्तान गया मोहम्मद हारून

    • By TN15
    • May 23, 2025
    दूसरी बीबी से मिलने कई बार पाकिस्तान गया मोहम्मद हारून

    नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ मैसर्स- बीएचईएल कम्पनी के समक्ष 32 वें दिन भी जारी रहा श्रमिकों का धरना प्रदर्शन

    • By TN15
    • May 23, 2025
    नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ मैसर्स- बीएचईएल कम्पनी के समक्ष 32 वें दिन भी जारी रहा श्रमिकों का धरना प्रदर्शन

    लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचकर असम के मंत्री केशव महंत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

    • By TN15
    • May 23, 2025
    लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचकर असम के मंत्री केशव महंत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

    भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा मासिक बैठक का आयोजन

    • By TN15
    • May 23, 2025
    भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा मासिक बैठक का आयोजन