Entertainment : बॉलीवुड के लिए किसी खतरे से कम नहीं है यह साल

Entertainment : फ्लॉप साबित हो रही हैं अधिकतर फ़िल्में  

स्नेहा जायसवाल

2022 बॉलीवुड के लिए किसी खतरे से कम साबित नहीं हो रहा है लगातार बॉलीवुड की मूवी जिस तरह से फ्लॉप होती नजर होती आ रही है. ऐसे में बॉलिवुड के एक्टर जी जान लगा रहें है अपनी फिल्मों के चमकाने के लिए. तो वही अब आने वाले महीने में मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होंगे. प्यार, एक्शन, कॉमेडी तो हो चुका लेकिन अब सस्पेंस और थ्रिलर का जो तड़का आने वाले महीनों में सिल्वर स्क्रीन पर लगने जा रहा है वो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा.
तो सबसे पहले बात करते है फिल्म Blurred के बारे में..

Blur

हर तरह की फिल्मों में माहिर तापसी पन्नू अब थ्रिलर मूवी लेकर आ रही हैं, जो कि स्पैनिश मूवी की हिंदी रीमेक है. फिल्म एक ऐसी महिला पर आधारित है जो अपनी जुड़वा बहन की मौत की गुत्थी की जांच जैसे जैसे करती है उसकी आंखों की रोशनी जाने लगती है. आपको बता दें कि ब्लर एक बॉलीवुड थ्रिलर ड्रामा फिल्म, जिसका निर्देशन अजय बहल द्वारा किया जा रहा है और ये तापसी के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। इस फिल्म में तापसी लीड रोल में नज़र आयेंगी।

Merry Christmas

मेरी क्रिसमस एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन संजय राउतरे द्वारा किया जा रहा है। साउथ स्टार विजय सेथुपति, कैटरीना कैफ, संजय कपूर और विनय पाठक स्टारर की फिल्म मैरी क्रिसमस काफी चर्चा में हैं, कहा जा रहा है कि ये साल की सबसे बड़ी थ्रिलर मूवी होने जा रही है. क्योंकि इसका डायरेक्शन कर रहे हैं श्रीराम राघवन जो सबसे अच्छी थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी हैं।

Kuttey

अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, तबु, नसीरुद्दीन शाह और राधिका मदान जैसे सितारों से सजी कुत्ते कुछ समय पहले ही अनाउंस की गई थी और अब खबर है कि फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टाइटल काफी यूनिक है वहीं कहानी को काफी पैक्ड रखा जा रहा है, फिलहाल स्टोरी को लेकर कोई जानकारी रिवील नहीं की गई है. कहा जा रहा है कि ये भी सस्पेंस, मिस्ट्री से भरी फिल्म होगी.

The Delhi files

द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स की अपार सफलता के बाद फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी फाइल्स सीरीज की तीसरी और आखिरी फिल्म द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. कश्मीर फाइल्स के बाद चमके विवेक अग्निहोत्री के नेक्स्ट प्रोजेक्ट को लेकर इंडियन ऑडियंस में भयंकर हाइप बना हुआ है. दिल्ली फाइल्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है और लोग अभी से इसकी रिलीज डेट का इंतज़ार कर रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री ने द दिल्ली फाइल्स का ऐलान किया था. आपको बता दें कि 1984 के सिख दंगों पर आधारित ये फिल्म कई जख्म कुरेदेगी तो कुछ खौफनाक वारदातों से कलेजा चीर देगी.

Drishyam 2

अजय देवगन की दृश्यम सस्पेंस, मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर थी जिसे काफी पसंद किया गया था. वहीं जब से दृश्यम 2 का ऐलान हुआ है तभी से बेसब्र फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं और खबर है कि जल्द ही ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. आपको बता दें कि पहले दृश्यम के मुकाबले दृश्यम 2 में काफी कुछ अलग होने वाला है. इस बार कहानी पहली फिल्म की घटनाओं के 7 साल बाद से शुरू होगी और अपने परिवार को बचाने के लिए विजय यानी की अजय देवगन की भागदौड़ शुरू होगी. अपने परिवार को बचाने के लिए इस बार विजय किस हद तक जाएगा ये जानना बेहद दिलचस्प होने वाला है. तो वही इस नई कहानी के साथ विजय सलगांवकर 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देंगे.

Vikram Vedha

साउथ की इस रीमेक का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. क्योंकि इसमें दो पावर पैक्ड सितारे नजर आने वाले हैं वो भी एक दूसरे के साथ नहीं बल्कि एक दूसरे के आमने-सामने. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन. इनके अलावा फिल्म में राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी। फिल्म की झलक सामने आ चुकी है और अब बस इसकी रिलीज का इंतजार इनके फैंस कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट 30 सितंबर बताई जा रही है. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन भी इसके ओरिजिनली डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री द्वारा किया जा रहा है।

  • Related Posts

    रिया सेन की हरकतों ने बर्बाद कर दिया उनका फ़िल्मी करियर!

    पेशा कोई भी हो पर गंभीरता बहुत जरुरी…

    Continue reading
    मैथिली फिल्म ‘दिलवाली दुल्हिन’ की शूटिंग शुरू, दुर्गा पूजा पर होगी रिलीज
    • TN15TN15
    • March 19, 2025

    बेगूसराय। अनुपनारायण। मैथिली सिनेमा के प्रशंसकों के लिए…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली कोई राहत!

    • By TN15
    • May 28, 2025
    ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली कोई राहत!

    किसान संगठनों एवं पाली के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पंचायत

    • By TN15
    • May 28, 2025
    किसान संगठनों एवं पाली के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पंचायत

    29 मई को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत : किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्णायक आंदोलन

    • By TN15
    • May 28, 2025
    29 मई को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत : किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्णायक आंदोलन

    ओपी श्रीवास्तव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

    • By TN15
    • May 28, 2025
    ओपी श्रीवास्तव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

    मैसर्स- बीएचईएल सेक्टर- 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने 37 वें दिन भी किया धरना प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त शर्मा

    • By TN15
    • May 28, 2025
    मैसर्स- बीएचईएल सेक्टर- 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने 37 वें दिन भी किया धरना प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त शर्मा

    नगर निगम की लापरवाही से पालम क्षेत्र की जनता परेशान : सोलंकी

    • By TN15
    • May 28, 2025
    नगर निगम की लापरवाही से पालम क्षेत्र की जनता परेशान : सोलंकी