घर में घुसकर युवक को गोलियों से भूना

0
2
Spread the love

 बैक टू बैक मारी 12 गोली -हत्या की वारदात से हड़कंप

 आरा। भोजपुर जिले में सुबह सुबह घर में घुस कर हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को ताबड़तोड़ 12 गोलियां दाग दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। हत्या की इस वारदात से हड़कंप मच गया।
घटना भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयभानपुर गांव की है। सुबह-सुबह हत्या की इस वारदात से इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है। बताया जाता है कि पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।
हत्या की सूचना जैसे ही भोजपुर एसपी मिस्टर राज को मिली वह फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा 3 वर्ष पूर्व भी युवक को गोली मारी गई थी लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया था।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय विजय शंकर सिंह है, जो अपने चाचा के घर पर था और वहीं गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्ट के दौरान युवक के शरीर से 5 गोलियां निकाली गई है। पुलिस को धरनास्थल से 1 पिस्टल और एक खोखा बरामद हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here