Site icon

नालंदा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

 30 राउंड गोलीबारी के बीच कुख्यात लाल बादशाह फरार

नालंदा । संवाददाता।

नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरडीह गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से लगभग 30 राउंड गोलियां चलीं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधी लाल बादशाह को उसके साथियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुख्यात बदमाश लाल बादशाह अपने करीब 10 साथियों के साथ गांव के एक खंधा क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा था। गश्त कर रही पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली, जिस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाल बादशाह समेत चार अपराधियों को पकड़ लिया।

हालांकि, इसके तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे अन्य बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला, लेकिन अपराधी अपने मुख्य सरगना को लेकर फरार हो गए। इस गोलीबारी में एक दरोगा और एक सिपाही बाल-बाल बचे।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और इलाके में घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है। बता दें कि लाल बादशाह इस्लामपुर और उसके आसपास के इलाकों में दहशत का पर्याय बन चुका है। उस पर आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version