करनाल, (विसु)। बाबू मूलचंद जैन राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश भाटिया ने बताया कि संस्थान में 21 अप्रैल को विभाग की हिदायतों के अनुसार कैंपस इंटरव्यू जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश की कई बहुचर्चित कंपनियां भाग लेंगी तथा छात्र-छात्राओं को रोजगार प्रदान करेंगीं।
उन्होंने बताया कि एलएंडटी कंपनी इस संस्थान के इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड वेल्डर, इलैक्ट्रिशियन, टर्नर, फिटर डीएमसी, डीएमएम आरएसी, वायरमैन इत्यादि व्यवसायों के छात्रों को 45 दिनों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण अपने हापुड़ स्थित ट्रेनिंग सेन्टर में करवाएगी तथा सभी प्रशिक्षार्थियों को रहने खाने-पीने, वर्दी की सुविधा भी प्रदान करेंगी। कम्पनी के एचआर हेड ने बताया इन प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद कम्पनी अच्छे वेतन पर देश विदेश में रोजगार प्रदान करेगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि पिछले सप्ताह जापान के एक प्रतिनिधि मंडल ने भी संस्थान का दौरा किया था तथा छात्रों को रोजगार देने बारे अपनी रुचि दिखाई थी। इसी प्रकार समय-समय पर अनेक कंपनियां संस्थान में रोजगार के लिए आती हैं व संस्थान के छात्रों को रोजगार मुहैया करवाया जाता है। इस संस्थान के छात्रों का चयन पिछले वर्ष इंडिगो एयरलाइंस कम्पनी के द्वारा भी किया गया था जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
आईटीआई करनाल में रोजगार मेला 21 अप्रैल को

Leave a Reply