The News15

11 फरवरी को रिटायर्ड कर्मचारी

Spread the love

उपायुक्त कार्यालय पर देगें धरना-उप प्रधान किरण सिंह

इन्द्री,03 मार्च(सुनील शर्मा)
रिटायर्ड कर्मचारी संघ इंद्री की मीटिंग जिला सचिव ओमप्रकाश सिंहमार की अध्यक्षता तथा खंड प्रधान बलवान सिंह की देखरेख में मटक माजरी स्थित पंचायत घर में हुई। मीटिंग में सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए जिला उप प्रधान किरण सिंह काम्बोज ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं और सरकार से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार की तरफ से कोई सार्थक प्रयास नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए 11 फरवरी को राज्य कमेटी की ओर से कुरुक्षेत्र उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जाएगा ,जिसमें प्रदेश भर के सेवानिवृत्ति कर्मचारी भाग लेंगे। डॉ. पृथ्वी राज रैगोर ने कहा कि सेवानिवृत्ति कर्मचारी 65 वर्ष की आयु पर पांच प्रतिशत, 70 वर्ष की आयु पर 10 %तथा 75 वर्ष की आयु पर 15 % डीए और कैशलेस मेडिकल सुविधा आदि मागों के लिए लम्बे समय से संघर्षरत है। मीटिंग में प्रेम खेड़ा, मास्टर धर्मराज गाँधी, ओमप्रकाश वर्मा, धर्मबीर नन्हेडा, राजपाल आर्य, रविदत्त आर्य, रगबीर सिंह, महाबीर, दर्शन लाल, अमरसिंह, रोशन लाल बयाना,शेर सिंह व विजय काम्बोज ने कहा कि राज्य स्तरीय धरने में इंद्री से बड़ी संख्या पर सेवानिवृत कर्मचारी भाग लेंगे।