Greater Noida News : गंगेश्वर दत्त शर्मा के पर हुए हमले के विरोध में पूरे एनसीआर क्षेत्र में कर्मचारियों ने जगह-जगह किया विरोध-प्रदर्शन 

मानीताऊ कम्पनी पर किसान सभा ने मजदूरों के समर्थन में किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा। 4 जनवरी 2024 को मजदूर नेता गंगेश्वर शर्मा के ऊपर किए गए जानलेवा हमले के दोषी मैसर्स- मानिताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प्रा०लि०, प्लाट नं०-22 उधोग विहार, ग्रेटर नोएडा कंपनी प्रबंधन, ठेकेदार, बाहरी गुंडों व मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के खिलाफ संगीत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करवाने और कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान करवाते हुए कार्य से रोके गए सभी संविदा कर्मचारियों को ड्यूटी पर पुनः बहाली की मांग को लेकर सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी के आह्वान पर आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि पूरे एनसीआर क्षेत्र में विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों के गेटों पर जगह-जगह सीटू से जुड़े कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।


वही 4 जनवरी को मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा पर हमले के बाद से मानीताऊ कंपनी पर मजदूर लगातार रात दिन के धरने प्रदर्शन पर बैठे हैं गौरतलब है कि कंपनी में ठेकेदारी का कार्य कर रही कलिंगा कंपनी के मालिक के बेटे के साथ बाउंसरों और गुंडो ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे मजदूरों और मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा पर जानलेवा हमला किया था जिसमें गंगेश्वर दत्त शर्मा को गंभीर चोटें आई थी अभी भी गंगेश्वर दत्त शर्मा बेड रेस्ट पर चल रहे हैं उनकी पसलियों में भरी दर्द है इसके बावजूद पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गुंडों का साथ दे रहे दरोगा के खिलाफ भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 6 दिन गुजर जाने के बावजूद भी गैर कानूनी रूप से निकाले गए मजदूरों को कंपनी में वापस नहीं लिया है दोषी दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है और दोषी ठेकेदार कंपनी जिसके मालिक के साथ मिलकर गुंडो ने हमला किया था उसका भी ठेका मानीताऊ कंपनी ने रद्द नहीं किया है इससे मजदूरों में लगातार रोज बढ़ रहा है आज प्रबंधक जबरदस्ती कलिंगा कंपनी के कर्मचारियों को कंपनी में काम करने के लिए जबरदस्ती प्रवेश कराने की कोशिश की धरनारत कर्मचारियों ने जबरदस्त विरोध किया किसान सभा की जिला कमेटी के सदस्यों जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा, सुरेश यादव, मोहित नागर, मोनू मुखिया, सलेक यादव, संयोजक वीर सिंह नागर, एडवोकेट गुरप्रीत एडवोकेट, विनोद भाटी एडवोकेट, देवापाल अवाना, सतीश यादव, दुष्यंत सेन, प्रशांत, विजय यादव, शिशांत भाटी, निशांत रावल, सुधीर रावल, कोषाध्यक्ष अजय पाल भाटी, भोजराज रावल एवं अन्य सैकड़ो लोगों ने कंपनी गेट पर पहुंचकर मजदूरों के समर्थन में नारे लगाए और अवैध रूप से हमलावर कंपनी के कर्मचारियों को फैक्ट्री में प्रवेश करने से रोकने में मदद की मानीटो कंपनी यूनियन के अध्यक्ष फिरोज और महामंत्री संतोष दोनों ने केवल उन्हें कर्मचारियों को प्रवेश की अनुमति दी जो कर्मचारी कंपनी के रोल पर कार्यरत हैं इस तरह आज भी कंपनी पूरी तरह बंद रही सूरजपुर थाना अध्यक्ष पुष्पराज एसीपी सुमित शुक्ला डीएलसी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मानीटो यूनियन के साथ विवाद को सुलझाने के लिए देर रात तक वार्ता करते रहे देर रात तक कोई समाधान नहीं निकला है किसान सभा के जिला अध्यक्ष ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि हम बहुराष्ट्रीय कंपनी के चलाए जाने के पक्ष में हैं कंपनी चलेगी तो मजदूर की रोजी-रोटी भी चलेगी परंतु कंपनी के भारतीय मैनेजमेंट द्वारा एक लेबर सप्लाई कंपनी को ठेका दिया है इसके प्रमोटर खुद डंडा हाथ में लेकर मजदूरों को पीट रहे हैं इस तरह की गुंडागर्दी करने वाली कंपनी के साथ काम किया जाना संभव नहीं है यदि कंपनी को सुचारू रूप से चलाना है तो कंपनी को गुंडागर्दी करने वाले लोगों को लेबर सप्लाई ठेका नहीं देना चाहिए।

कलिंगा कंपनी को ब्लैक लिस्ट करते हुए प्रतिबंधित करना चाहिए जो 31 मजदूर गैर कानूनी रूप से नौकरी से निकाले हैं उन्हें तुरंत वापस लेना चाहिए और 6 तारीख में किसान सभा सहित सभी मजदूर संगठनों ने प्रदर्शन कर मांग उठाई थी की कलिंगा कंपनी के दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो और गुंडो का साथ दे रहे दरोगा को सस्पेंड किया जाए और उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए तब तक ऐसा नहीं होता जब तक हमें धरना प्रदर्शन चलाए रखना है। नोएडा में कई जगह विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिला महासचिव रामसागर, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राघव सचिन रामस्वरूप से सचिव हुकम सिंह जिला कमेटी सदस्य सुनील पंडित आदि सीटू नेताओं ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा 6 जनवरी को प्रदर्शन के दौरान दिए गए दिए गए आश्वासन को पूरा नहीं किया जाएगा तो 17 जनवरी 2024 को डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर विशाल रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

  • Related Posts

    आरएसएस की महिला शाखा राष्ट्र सेविका समिति की मांग पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को मिले शहीदों का दर्जा

    आयोजन में महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र सेवा हेतु किया मातृशक्ति का आह्वान शालीमार गार्डन, गाजियाबाद में महिलाओं में राष्ट्र सेवा की भावना, जागरूकता तथा संगठित मातृशक्ति के निर्माण हेतु राष्ट्र…

    आतंकी घटना कायरतापूर्ण, सरकार देगी मुंहतोड़ जवाब : रेनू भाटिया

    हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों को दी सांत्वना, कहा ऐसी दुखदायी घटना से पूरा देश दुखी करनाल, (विसु) । हरियाणा राज्य महिला आयोग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    स्वास्थ्य विभाग में 17,092 नए पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन हुआ प्रकाशित : मंगल पांडेय

    • By TN15
    • April 26, 2025
    • 5 views
    स्वास्थ्य विभाग में 17,092 नए पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन हुआ प्रकाशित : मंगल पांडेय

    वास्तव में दुख के बाद ही सुख मिलता है

    • By TN15
    • April 26, 2025
    • 5 views
    वास्तव में दुख के बाद ही सुख मिलता है

    वीर जवानों को नमन

    • By TN15
    • April 26, 2025
    • 7 views
    वीर जवानों को नमन

    आरएसएस की महिला शाखा राष्ट्र सेविका समिति की मांग पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को मिले शहीदों का दर्जा

    • By TN15
    • April 26, 2025
    • 10 views
    आरएसएस की महिला शाखा राष्ट्र सेविका समिति की मांग पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को मिले शहीदों का दर्जा

    आतंकी घटना कायरतापूर्ण, सरकार देगी मुंहतोड़ जवाब : रेनू भाटिया

    • By TN15
    • April 26, 2025
    • 8 views
    आतंकी घटना कायरतापूर्ण, सरकार देगी मुंहतोड़ जवाब : रेनू भाटिया

    दूसरी नेशनल लोक अदालत 10 मई को होगी आयोजित : इरम हसन

    • By TN15
    • April 26, 2025
    • 6 views
    दूसरी नेशनल लोक अदालत 10 मई को होगी आयोजित : इरम हसन