शिवशक्ति एग्री टेक लिमिटेड ने किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारी
समस्तीपुर। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा द्वारा आयोजित किसान मेले में शिवशक्ति एग्री टेक लिमिटेड ने भाग लिया। मेले के दूसरे दिन सैकड़ों किसानों ने खेती से जुड़ी जानकारी प्राप्त की, जिनमें से कुछ किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिवशक्ति एग्री टेक लिमिटेड के सर्विस मैनेजर ने किसानों को प्राकृतिक एवं कार्बनिक खेती अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि मृदा की उर्वरक क्षमता बनाए रखना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने बताया कि शिवशक्ति के उत्पाद— विनग्रोजी, खास धनराज, धरनी, भव्या, जुपिटर प्लस आदि खेतों के लिए संतुलित पोषक तत्व उपलब्ध कराते हैं, जिससे फसल उत्पादन क्षमता बढ़ती है और मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है।
इस मौके पर अभय रंजन, सुजीत कुमार, रितेश कुमार और जयप्रकाश तिवारी सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।