Site icon

सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई 

गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती कवि नगर गुर्जर भवन में मनाई गई। इस अवसर पर मिहिर भोज के राज के बारे में बताया गया। इस अवसर पर गुर्जर नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों के सम्राट मिहिर भोज के राज की विस्तार से जानकारी दी जाए, जिससे समाज के बच्चों के गुर्जर समाज के वजूद के बारे में पता चला। इस अवसर पर गुर्जर नेता सनी गुर्जर, मदन गुर्जर, विकास गुर्जर, ज्ञानी नागर, हरी नागर, सुरेंद्र नागर, पप्पू विकल आदि ने भाग लिया।
Exit mobile version