Elon Musk’s big action : ट्वीटर के 50 प्रतिशत कर्मचारियों की होगी छुट्टी

एलन मस्क ट्वीटर के 50 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 4 नवम्बर को एक इमेल भेजकर ट्वीटर अपने कर्मचारियों को बताएगी कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। इसके साथ ही एक मेल में यह भी बताया गया है कि फिलहाल अस्थाई तौर पर कंपनी अपने ऑफिस को बंद कर रही है और स्टाफ को फिलहाल आने की जरूरत नहीं है। ज्ञात हो कि एक ट्वीटर को अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने खरीदा है। इस बीच दुनियाभर के कई यूजर्स को ट्वीटर चलाने में परेशानी हो रही है। कई ट्वीटर यूजर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

ट्वीटर पर आज से शुरू होगी कर्मचारियों की छंटनी

माइक्रोब्लॉगिंग मीडिया कंपनी ने अपने स्टाफ को भेजे एक मेल में कहा कि कंपनी शुक्रवार को सुबह ९ बजे (पैसिफिक टाइम) अपने कर्मचारियों को स्टाफ कट के बारे में जानकारी देगी। एक समाचार एजेंसी के अनुसार मेल में कहा गया है कि ट्वीटर को सही रास्ते पर ले जाने के प्रयास में हम शुक्रवार को दुनियाभर के अपने वर्कफोर्स को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे। ट्वीटर ने कहा कि आफिस अस्थाई तौर पर बंद रहंेगे और सभी बैज एक्सेस को फिलहाल सस्पेंड किया जाएगा, ताकि हर कर्मचारी और ट्वीटर सिस्टम व कस्टमर डेटा को सुरक्षित रखने में मदद मिल सके। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने यह भी कहा है कि जिन ट्वीटर कर्मचारियों की नौकरी नहीं जा रही है, उन्हें वर्क ईमेल एड्रेस पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी। मेमो में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, उन्हें पर्सनल ईमेल पर जानकारी दे दी जाएगी। ब्लमबर्ग की एक रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लागत में कटौती के लिए ट्वीटर इन डॉट के लगभग ३७०० कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि सोशल मीडिया साइट में काम करने की नीतियों को बदलने के लिए भी मस्क पूरी तरह तैयार हैं।

एलन मस्क ने खुद को बनाया ट्वीटर का सीईओ

दरअसल एलन मस्क द्वारा पिछले हफ्ते से ट्वीटर के टेकओवर के बाद कॉस्ट कटिंग करने और काम करने के नये नियमों की मांग की गई थी। मस्क ने पहले ही ट्वीटर के शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मस्क ने चीफ एग्जिक्युटिव और टॉप फाइनेंस और लीगल एग्जिक्युटिव की छुट्टी कर दी है। इसके अलावा मस्क ने ट्वीटर के डायरेक्टर बोर्ड को भंग कर खुद को कंपनी का सीईओ भी घोषित कर दिया है।

आफिस न आएं और घर लौट जाएं

रायटर्स को दो कर्मचारियों ने बताया कि ट्वीटर कर्मचारियों को जैसे ही स्टाफ कट से जुड़ा ईमेल मिला, वैसे ही सैकड़ों ने कंपनी के सलेक चैनल पर गुडबाय कहना शुरू कर दिया। इसके अलावा मस्क को भी यह चैनल ज्वााइन करने के लिए किसी ने इनवाइट भेजा। गुरुवार को ट्वीटर ने कर्मचारियों को ईमेेल भेजकर कहा, अगर आप आफिस में हैं या आफिस आ रहे हैं तो कृपया घर वापस लौट जाएं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *